Posted inन्यूज़

‘उनकी गलती है उन्हें नियमों के बारे में मालूम था..’ साइना नेहवाल ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना

It Is Their Fault, They Knew About The Rules', Saina Nehwal Targeted Vinesh Phogat

Saina Nehwal : भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट के लिए यह पेरिस ओलंपिक काफी खराब रहा है. फाइनल में पहुंचने के बाद योग्य घोषित कर दिया था. इससे वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाई थी. इसके साथ ही उन्हें ओलंपिक से भी बाहर कर दिया था. जिसके कारण उनके हाथ एक भी पदक नहीं लगा था. इससे उनके लिए हर कोई सांत्वना दे रहे हैं. विनेश के फाइनल में पहुंचने पर उनके 50 किलोग्राम में वजन 100 ग्राम अधिक निकला गया था. लेकिन उनके नाम पदक पक्का होने के बाद भी उन्हें पदक हासिल नहीं हो पाया. इन सब छिड़ी बहस के बीच अब भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने नया बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।

Saina Nehwal ने विनेश फोगाट पर खड़ा किया बवाल

Saina Nehwal

इस बीच भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) अपने बयान के लिए चर्चा में हो रही हैं. नेहवाल ने 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था लेकिन अब उन्होंने कहा है कि विनेश का अपनी गलती मान लेना ही बेहतर होगा. साइना ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘विनेश को अपनी गलती की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मीडिया से बात करते हुए साइना (Saina Nehwal) ने कहा कि, ‘आदर्श पर इस स्तर पर किसी भी एथलीट से इस तरह की गलतियां नहीं होती हैं. ऐसा कैसे हुआ, ये एक सवालिया निशान है.’

साइना ने विनेश को ठहराया दोषी

Saina Nehwal

साइना (Saina Nehwal) ने कहा कि,

‘उनके पास एक बड़ी टीम है. उनके पास बहुत सारे कोच, फिजियो, ट्रेनर हैं. वे सभी बहुत बुरा महसूस कर रहे होंगे. वो कुश्ती के पुराने खिलाड़ी हैं और उन्हें नियमों के बारे में पता भी है.’

साइना (Saina Nehwal) ने कहा कि,

‘विनेश कोई नई खिलाड़ी नहीं हैं. वह अपना ओलंपिक पहला गेम नहीं खेल रही हैं. इससे पहले भी दो बार ओलंपिक प्रतियोगिता में खेल चुकी हैं. ये उनका तीसरा ओलंपिक है. जो भी ग़लत हुआ वह कैसे हुआ यह मुझे नहीं पता लेकिन जो भी हुआ ग़लत हुआ. अब तक किसी भी अन्य रेसलर के बारे में इस तरह की घटना सुनने में नहीं आई है कि अधिक वजन के कारण उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया गया हो.’

Saina Nehwa ने विनेश को दी ये सलाह

Saina Nehwal

बैडमिंटन स्टार साइना (Saina Nehwal) ने कहा, ‘वे एक एक्सपीरियंस्ड एथलीट हैं. कहीं न कहीं विनेश की ओर से भी गलती हुई है. उन्हें भी अपनी गलती मान लेनी चाहिए. इतने बड़े मैच से पहले ऐसी गलती ठीक नहीं है,’ साइना ने कोच से जवाब मांगते हुए कहा, ‘मैं समझ सकती हूं कि विनेश फोगाट और उनके कोच किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. उन्हें अब इस मसले पर जवाब दे देना चाहिए. विनेश के कोच उनकी जीत के बाद रो रहे थे. वो बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि ये सब कैसे हुआ?.’

विनेश फोगाट फाइनल से हुई थी बाहर

लंदन ओलंपिक 2012 में देश के पहले ओलंपिक में मेडल जीतने वाली नेहवाल (Saina Nehwal) ने कहा मेरी सांत्वना उनके साथ है लेकिन जो हुआ बहुत बुरा हुआ है. बता दें फाइनल मुकाबले के दिन विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक निकला था. इसके बाद ही ओलंपिक संघ ने एक्शन लेते हुए उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया था.

यह भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर टूटी विनेश फोगाट, संन्यास का किया ऐलान, बोली- ‘मां मेरी हिम्मत टूट गई…’

Exit mobile version