Posted inन्यूज़

पत्नी का बाहर चल था अफेयर, भनक लगते ही पति ने उठाया खौफनाक कदम, आशिक के काट डाले दोनों…..

Jodhpur-News-Husband-Cut-Ear-Of-Wife-Lover

Jodhpur News : इन दिनों पति-पत्नी के रिश्तों में बेवफाई के किस्से काफी सुनने को मिल रहे है। कोई पत्नी अपनी ही पति को मौत के घाट उतार रही है, तो कोई पति अपनी पत्नी के बेवफा बनने पर उससे जान से मार दे रहा है। ऐसा ही कुछ केस अब जोधपुर से सामने आया है।

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur News) में जब एक पति को अपनी पत्नी के प्रेमी के बारे में पता चला तो वह तिलमिला गया था। उसके बाद उसने प्रेमी का जो हश्र किया उसे सुनकर तो हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

पत्नी के प्रेमी का पता चला तो दिया वारदात को अंजाम

दरअसल घटना जोधपुर (Jodhpur News) के बोरानाडा थाना क्षेत्र की है। जोधपुर के डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि रमेश विश्नोई बिलाड़ा निवासी प्रेमसुख विश्नोई की पत्नी से फोन पर बात करता है। इसके लिए उसने उसे मोबाइल फोन भी दे रखा है। इसकी जानकारी प्रेमसुख को थी। इसे लेकर पति-पत्नी में कई बार विवाद भी हुआ।

जोधपुर (Jodhpur News) पुलिस के अनुसार प्रेमसुख की रमेश से रंजिश भी थी। रमेश ट्रक चलाता है। बुधवार रात दो बजे रमेश विश्नोई ने प्रेमसुख की पत्नी से बात की। इससे नाराज प्रेमसुख ने अपने साथियों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी। उसे पता चला कि रमेश बोरानाडा स्थित पेप्सी फैक्ट्री के लिए चीनी लेकर आया है।

पति प्रेमसुख ने प्रेमी रमेश पर चलाई जोड़ी और काटे कान

जोधपुर (Jodhpur News) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश विश्नोई पर प्रेम संबंध होने का आरोप है। रमेश विश्नोई ने प्रेमसुख की पत्नी को मोबाइल फोन दिया था। जिसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जो करीब सात साल से चल रहा था। ऐसे में प्रेमसुख ने बीती रात रमेश विश्नोई पर हमला कर दिया और गोलियां चलाई जो उसके पेट में जा धंसी।

उसके बाद प्रेमसुख ने रमेश के कान भी काट लिए। घायल रमेश को परिजन मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है।

पीड़ित रमेश ने अफेयर की बात नकारी

दूसरी ओर इस घटना को लेकर रमेश विश्नोई ने कहा कि प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात नहीं है। यह आपसी रंजिश का मामला है। उसने यह भी कहा कि उसकी मोबाइल की दुकान है जहां से प्रेमसुख की पत्नी ने मोबाइल खरीदा था। उसी के चलते दोनों के बीच बातचीत होती थी। जोधपुर (Jodhpur News) पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में जोधपुर (Jodhpur News) पुलिस टीम लगातार इस बारे में पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जा सके। हालांकि लोगों का कहना है कि यहां प्रेम प्रसंग के चलते रंजिश का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें : गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन धोनी की वजह से CSK में खेल रहे हैं हर मैच

Exit mobile version