Posted inन्यूज़

सिर्फ एक क्लिक और उड़े ₹5 लाख! जानें कैसे फर्जी ट्रैफिक चालान से खाली हुआ पूरा अकाउंट?

Just-One-Click-And-₹5-Lakhs-Were-Stolen-Know-How-The-Entire-Account-Was-Emptied-Due-To-Fake-Traffic-Challan

Fake Traffic Challan: डिजिटल युग में जहां सबकुछ ऑनलाइन हो गया है, वहीं साइबर ठगों ने भी अपनी तरकीबें हाईटेक कर दी हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को फर्जी ट्रैफिक चालान (Fake Traffic Challan) के नाम पर भेजी गई एक SMS लिंक ने उसके पूरे बैंक खाते को खाली कर दिया है। आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला…..

क्या है पूरा मामला?

Fake Traffic Challan

गाजियाबाद के रहने वाले एक निजी कंपनी कर्मचारी को मोबाइल पर एक SMS आया। उसमें लिखा था, “आपका ट्रैफिक चालान (Fake Traffic Challan) ₹500 बकाया है। भुगतान न करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा। तुरंत भुगतान करें। [link]” पीड़ित ने बिना जांचे-परखे उस लिंक पर क्लिक किया और ₹500 का चालान भरने के लिए डेबिट कार्ड डिटेल्स, CVV और OTP डाल दिया। कुछ ही मिनटों में उसके मोबाइल पर लगातार 4 बड़े ट्रांजेक्शन के मैसेज आए और देखते ही देखते अकाउंट से ₹5 लाख गायब हो गए।

यह भी पढ़ें: ‘देखता हूं किसी और से कैसे करेगी शादी’, युवती को धमकाने चाकू लेकर ऑफिस में पहुंचा पूर्व मंगेतर, फिर जो हुआ…..

कैसे करते है साइबर ठग ठगी?

आपको बता दें, ये फर्जी SMS बिल्कुल असली ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरह होते हैं। लिंक पर क्लिक करने पर एक नकली वेबसाइट खुलती है, जो सरकारी पोर्टल जैसी नजर आती है। जैसे ही आप अपने कार्ड या बैंक की जानकारी इसपर दर्ज करते हैं, वो डिटेल्स सीधे ठगों तक पहुंच जाती हैं। फिर OTP लेकर तुरंत पैसा निकाल लिया जाता है।

साइबर ठगी से कैसे बचे?

साइबर ठगी से बचने के लिए आप, कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इसके अलावा ट्रैफिक चालान (Fake Traffic Challan) की असली जानकारी पाने के लिए सिर्फ सरकार की वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in का ही इस्तेमाल करें। साथ ही किसी भी वेबसाइट पर अपने बैंक डिटेल्स और OTP डालने से पहले उसकी वैधता जरूर जांच ले। यदि कोई संदेहास्पद SMS आए, तो उस नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें।

साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें?

अगर आप साइबर ठगी का शिकार होते है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा अपने बैंक को भी तुरंत जानकारी दें ताकि अकाउंट को ब्लॉक किया जा सके।

डिजिटल होते भारत में जहां एक तरफ सुविधाएं बढ़ रही हैं, वहीं साइबर अपराध भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। एक छोटी सी चूक, लाखों की चपत का कारण बन सकती है। इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

यह भी पढ़ें: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिसके प्यार में पड़े श्रेयस अय्यर? चोरी-छिपे कर रहे हैं मुलाकात

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version