Posted inन्यूज़

हिंदू से मुस्लिम बनना चाहती थी ज्योती मल्होत्रा! दानिश से कहा – ‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो….’

Jyoti-Malhotra-Wanted-To-Convert-From-Hindu-To-Muslim-Said-To-Danish-Get-Me-Married-In-Pakistan
Jyoti Malhotra wanted to convert from Hindu to Muslim!

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जिसमें पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी और ज्योति मल्होत्रा की वाट्सऐप चैट वायरल हो रहा है.

तो चलिए आगे जानते हैं कि क्या ज्योति हिंदू से मुस्लिम बनना चाहती हैं और उन्होंने पाकिस्तान में शादी करने की भी इच्छा जताई है?

Jyoti Malhotra ने पाकिस्तानी बेगम बनने की जताई इच्छा

Jyoti Malhotra With The Real Mastermind Danish

इसमें दानिश ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से कहते हैं कि मेरी दोस्त, मेरा दिल हमेशा यही दुआ करता है कि तुम खुश रहो। तुम हमेशा खुशमिजाज रहो। जिंदगी में कभी कोई गम नहीं आएगा। इसके बाद ज्योति ने अली हसन को हंसने वाली इमोजी भेजी और उनसे कहा कि वह उनकी शादी पाकिस्तान में ही करवा दें.

पुलिस के मुताबिक ज्योति के बयान से साफ पता चलता है कि उसका झुकाव पाकिस्तान की तरफ है। इसके अलावा ज्योति ने हसन से ज्यादातर बातचीत कोड के जरिए की है, जिसे पुलिस लगातार डिकोड करने की कोशिश कर रही है.

Also Read…बीवी पकड़ी गई आशिक के साथ, पति ने लोटे से बहाया सिंदूर और बॉयफ्रेंड से करवा दी शादी, वायरल हुआ VIDEO

Jyoti Malhotra को पठानकोट ले गईं एजेंसियां ​​

इस बीच, जांच एजेंसियां ​​ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को मंगलवार को पठानकोट लेकर गईं. एजेंसियों ने उसके पठानकोट दौरे को संदिग्ध माना है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह आर्मी कैंट और एयरबेस को निशाना बनाने के इरादे से वहां गई थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने पठानकोट में आर्मी कैंटोनमेंट और एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी. 2016 में भी यहां हमला हुआ था.

ऐसे जासूस बनी यूट्यूबर

हरियाणा में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) अपनी एक सहेली की मदद से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारी दानिश के संपर्क में आई. बाद में दानिश के ज़रिए ही उसकी मुलाक़ात पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के कुछ एजेंटों से हुई.

यहीं से ज्योति पाकिस्तानी एजेंटों के जाल में फंस गई और फिर इन्हीं एजेंटों की मदद से उसने पाकिस्तानी वीजा भी हासिल कर लिया.

सीएम मरियम नवाज से मिलाया हाथ

Youtuber Jyoti Malhotra Pakistani Spy

पाकिस्तान की यात्रा पर गईं ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) ने कई वीडियो बनाए और उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया. अपनी यात्रा के दौरान ज्योति ने पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज से मुलाकात की. जांच एजेंसियां ​​पाकिस्तानी राजनीति में ज्योति की पहचान पर भी नजर रख रही हैं. ज्योति ने अपनी इस यात्रा के बारे में अपनी निजी डायरी में भी लिखा है. ज्योति की यह डायरी फिलहाल एजेंसियों के पास है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान यात्रा से लौटने के बाद भी ज्योति पाकिस्तानी के संपर्क में रही। इस दौरान उसने कथित तौर पर भारतीय सेना की आवाजाही और ब्लैकआउट के बारे में पाकिस्तानी एजेंटों से जानकारी साझा की।

Also Read…कौन हैं विशाल मेगा मार्ट के फाउंडर? कैसे आया इस बिजनेस का आइडिया? जानें….

Exit mobile version