Posted inन्यूज़

Kanwar Yatra 2025: हर-हर महादेव के जयकारों में गूंजा वंदे मातरम्, 151 लीटर जल उठा कांवड़ियों ने पहलगाम शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Kanwar-Yatra-2025-Devotee-Tribute-To-Martyr-Of-Pahalgam

Kanwar Yatra 2025 : श्रावण मास शुरू हो चुका है और इसी के साथ कांवड़ यात्री (Kanwar Yatra 2025) भी अपनी कांवड़ के साथ भगवान शिव को मनाने के लिए निकल पड़े है। लेकिन इस बार कि कांवड़ यात्रा कईं मायनों में ख़ास होने वाली है।

इस बार की निकाली जा रही कांवड़ यात्रा सिर्फ़ भक्ति भाव ही नहीं बल्कि एक ख़ास संदेश भी लेकर आ रही है।

कांवड़ियों द्वारा पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

मेरठ के शिवभक्तों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में 151 लीटर गंगाजल से भरा कलश लेकर कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) शुरू की है।

उनका कहना है कि यह जल ना सिर्फ़ भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए है। बल्कि आतंकवाद के कारण मारे गए उन निर्दोष पर्यटकों के लिए भी श्रद्धांजलि है।

मेरठ के शिवभक्तों द्वारा चढ़ाया जाएगा 151 लीटर गंगाजल

दरअसल, मेरठ के नमन भारद्वाज अपने साथियों के साथ हरिद्वार से मेरठ तक 151 लीटर गंगाजल पैदल लेकर अपनी कांवड़ यात्रा पूरी कर रहे हैं। उन्होंने अपने समूह के साथ एक वाहन भी रखा है। जिस पर यह सन्देश दिया जा रहा है।

शिवभक्तों का कहना है , “हम भोलेनाथ को गंगाजल से प्रसन्न करेंगे और उन आत्माओं को भी शांति देंगे जो आतंकवाद के कारण इस दुनिया से चले गए।”

इस पहल की पूरे देश में हो रही सराहना

इस पहल ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को एक राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना से जोड़ दिया है। जहाँ पहले यह यात्रा सिर्फ़ भक्ति का प्रतीक थी वहीं अब इसने देशभक्ति, एकता और अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ का रूप भी ले लिया है। इस समूह ने साबित कर दिया है कि आस्था सिर्फ़ मंदिरों तक सीमित नहीं होती बल्कि यह हर दर्द, हर अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ भी बन सकती है।

अब यह कांवड़ यात्रा आस्था और देशभक्ति का ऐसा प्रतीक बन गई है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक मिसाल होगी।

कांवड़ यात्रा को लीड कर रहे है नमन

वहीं इस यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को लीड कर रहे नमन का कहना है कि, ”हमारी 8-9 लोगों की टीम है। जितना बाबा हमें चलाते हैं, हम उतना ही चलते हैं। अगर थक जाते हैं तो व्यवस्था देखकर कहीं सो जाते हैं। ईश्वर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें। अपने चरणों में सुख-समृद्धि प्रदान करें।

हम अपने देश से उतना ही प्यार करते हैं, जितना भोले बाबा से करते हैं।” इस यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के बाद, नमन और उनका समूह फिर हरिद्वार जाएँगे लेकिन अगली बार वे अपने लिए कांवड़ लाएँगे। मेरठ निवासी नमन भारद्वाज और उनकी टीम ने एक विशेष कांवड़ वाहन तैयार किया है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं Radhika Yadav Tennis Player? जिसे पिता ने ही उतार दिया मौत के घाट, वजह सुनकर रह जाएंगे हैरान

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version