Posted inन्यूज़

चारों तरफ मची चीख पुकार, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, एक बार फिर गंवाई कई लोगों ने जान

Kedarnath-Helicopter-Crash-Once-Again-Many-People-Lost-Their-Lives
Kedarnath Helicopter Crash

Kedarnath Helicopter Crash: हाल ही में अहमदाबाद विमान हादसे में 245 लोग जिंदा जल गए थे, वहीं रविवार सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ में भी एक दुखद घटना घटी। केदारनाथ मार्ग पर आज सुबह 5:20 बजे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Kedarnath Helicopter Crash) हो गया. इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है.

खराब मौसम के कारण यह हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि इस हादसे में कितने लोगों की जान चली गई?

इतने लोगों की गई जान

चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन शुरू हुई थी. इस यात्रा को शुरू हुए करीब 45 दिन हो चुके हैं. अब तक यहां 4 हेलीकॉप्टर हादसे (Kedarnath Helicopter Crash) हो चुके हैं. उत्तराखंड नागरिक विमानन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के थे. हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।

Also Read…South Africa का सपना हुआ सच, ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया

एक सप्ताह में दो दुर्घटनाएं

Kedarnath Helicopter Crash

अभी 8 दिन पहले ही उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण बीच सड़क पर उतारना पड़ा था. इससे आसपास के इलाके को भी काफी नुकसान हुआ था. हेलीकॉप्टर के ब्लेड से हाईवे पर एक दुकान का टीन शेड भी उड़ गया। आस-पास मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हादसे में पायलट को मामूली चोटें आईं।

सीएम धामी ने जताया दुःख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Kedarnath Helicopter Crash) की अत्यंत दुखद खबर मिली है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।”

आपको बता दें कि इस हादसे में जान गंवाने वाले खिलाड़ियों के नाम राजकुमार जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल, काशी जायसवाल, तुषित सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव हैं।

Also Read…बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए Team India का 16 सदस्यीय स्कॉड, श्रेयस अय्यर कप्तान, केएल राहुल होंगे उपकप्तान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version