Posted inन्यूज़

आईएएस पति के रिटायरमेंट के बाद पत्नी को मिला पद, इस वजह से बनीं अफसर, केरल के इस कपल की कहानी सुन हैरान होंगे आप

Kerala-Ias-Couple-Post-Same-Palace-In-Office

Kerala IAS : कभी-कभी कुछ ऐसे मामले चर्चा में आ जाते हैं, जो काफी चर्चित होते हैं. ऐसे केस की ब्यूरोक्रेसी में भी कई बार देखने को मिल जाते हैं. केरल (Kerala IAS) में भी ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा में है. यह मामला किसी और का नहीं बल्कि इस राज्य के मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु का हैं, जो इसी महीने की 31 तारीख को रिटायर हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके रिटायरमेंट के बाद उनकी पत्नी इस पद पर बैठी हैं. सरकार ने केरल के अगले मुख्य सचिव के रूप में शारदा मुरलीधरन को नियुक्त किया है. इसके साथ ही अब ये चर्चा का विषय बन चुका है.

आईएएस ऑफिसर डॉ. वी वेणु हुए रिटायर

केरल आईएएस ऑफिसर (Kerala IAS) डॉक्टर वेंणु और उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन इन दिनों सुर्ख़ियों हैं. असल में केरल सरकार के मुख्य सचिव डॉ. वेणु के रिटायरमेंट के बाद उनकी पत्नी शरदा को सीएस के पद पर नियुक्त किया गया है. ऐसे में हर किसी के मन में ये जिज्ञासा है ये है कौन क्यों इतनी चर्चा बटोर रहे हैं. बता दें केरल के पावर कपल डॉ. वी. वेणु और शारदा मुरलीधरन 1990 के बैच के ऑफिसर्स हैं. अभी मुरलीधरन स्थानीय स्वविभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थी.

पत्नी शारदा मुरलीधरन को सौंपी अपनी कुर्सी

केरल (Kerala IAS) कि आईएएस ऑफिसर शारदा  वर्ष 2013 में केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर थी. इस दौरान वह ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रही थी.पंचायती राज मंत्रालय में सचिव के पद पर काम किया था. उन्होंने 2006 से 2012 के दौरान छह साल के राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी गरीबी कार्यक्रम मिशन का नेतृत्व किया था. केंद्र सरकार में भी उन्होंने सम्भाला था. वहीं उनके पति डॉ. वी वेणु कोज़ोकोड के रहने वाले हैं. उनका स्कूलिंग सेंट्रल स्कूल कोझिकोड से है. इसके बाद मॅलबार क्रिस्चियन कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की. डॉ. वी वेणु की पहली पोस्टिंग त्रिशूर जिले के जिला कलेक्टर के तौर पर हुई थी.

दोनों हैं 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर्स

डॉ. वेणु गृह एवं सुविधा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त विभाग, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कंपनी (केआईएएल) के प्रशासन निदेशक, राजस्व प्रमुख सचिव, सहायक आयुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव और केंद्रीकृत प्रयोगशाला में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं. केरल (Kerala IAS) की आईएएस शारदा विशेष रूप से पति के रिटायरमेंट के बाद अगले आठ महीने तक उनका पद सम्भालेंगी. वहीं केरल के आईएएस ऑफिसर वी. वेणु के विदाई समारोह में मुख्यमंत्री पिनराई विज यान भी शामिल हुए.

देश में तीसरी बार हुआ ऐसा कारनामा

इस दौरान केरल (Kerala IAS) के मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि केरल में ऐसे उदाहरण देखे गए हैं, जहां पति-पत्नी ने महत्वपूर्ण सामान पर काम किया है, यह पहली बार नहीं है कि एक मुख्य सचिव के बाद उनकी पत्नी पद पर आसीन हुई. ये तीसरा मौका है जब पति की कुर्सी पर पत्नी को बैठने का मौका मिल रहा है. 1957 में उनकी पत्नी पद्मा रामचन्द्रन, 1968 में बेबी के बाबू जैकब, 1971 में उनकी पत्नी लिजी जैकब भी इस पद पर  थीं.

यह भी पढ़ें :  इस बार IPL 2025 नहीं जीत पाएंगे एमएस धोनी, इन 3 वजह से बिना ट्रॉफी के ही लेना पड़ेगा संन्यास

Exit mobile version