वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर किरोन पोलार्ड अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. वह काफी लंबे समय से अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. इसके साथ ही वह अलग-अलग देशों में होने वाले क्रिकेट लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं. क्रिकेट लीग में सबसे मशहूर आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग ) में वह सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के मुख्य सदस्य है. हाल ही में उन्होंने उन 5 खिलाड़ियों को नाम बताया है, जिन्हें वह वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन टी 20 खिलाड़ी मानते हैं.
आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन टॉप 5 टी 20 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे. जिन्हें, किरोन पोलार्ड दुनिया के टॉप टी 20 खिलाड़ी मानते हैं. उनके इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी उनके ही देश वेस्टइंडीज के हैं. वहीं, 1 भारत और 1 श्रीलंका का खिलाड़ी है.
क्रिस गेल
इस लिस्ट में 1 नंबर उनके हमवतन और साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को रखा है और यह बिल्कुल जायज भी है. क्योकी वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का टी 20 क्रिकेट में अब तक का रिकार्ड बेहद ही शानदार रहा है. गेल ने अबतक टी 20 में कुल 446 मैच खेला है. इस दौरान गेल के बल्ले से 14,261 रन निकले हैं. इसके साथ ही गेल ने टी 20 में कुल 22 शतकीय पारी भी खेली है. टी 20 में 175 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. साल 2012 और 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी गेल अह्म सदस्य रहे हैं.
लसिथ मलिंगा
इस लिस्ट में अगला नंबर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आता है. बता दें कि क्रिकेट जगत में लसिथ मलिंगा को यार्कर किंग के नाम से जाना जाता है. वहीं, मलिंगा के टी 20 का करियर की बात करे तो उन्होंने टी 20 में 295 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनका शानदार रिकार्ड रहा है. उन्होंने टी 20 में कुल 390 विकेट चटकाया है. फिलहाल लसिथ मलिंगा क्रिकेट के सभी फार्मेटो से संन्यास ले चुके है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए भी लसिथ मलिंगा ने अपने शानदार प्रदर्शन का छाप छोड़ा था.
सुनील नरेन
इस लिस्ट में 3 नंबर पर पोलार्ड ने अपने साथी वेस्टइंडीज खिलाड़ी सुनील नरेन को रखा है. दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को मिस्ट्री स्पिनर के नाम से भी जाना जाता है. इनकी स्पिन गेंदों को समझना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए आज भी एक पहेली का विषय है. नरेन के नाम टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. नरेन 383 टी 20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 425 विकेट लिया है. वहीं, 512 मैचों में 553 विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर मौजूद हैं. नरेन का गेंदबाजी मे बेस्ट प्रदर्शन 5/19 है. वहीं, 12 बार टी 20 में नरेन कुल 4 विकेट लिए हैं. फिलहाल सुनील नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी खेल रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
पोलार्ड ने वर्ल्ड के सबसे 5 टी 20 खिलाड़ियों में नंबर 4 पर भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा है. धोनी को क्रिकेट जगत में कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है. वहीं, धोनी के टी 20 क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक टी 20 में कुल 220 मुकाबला खेला है. इस दौरान धोनी ने टी 20 में कुल 4600 रन अपने नाम किया है. इसके साथ ही धोनी ने टी 20 में स्टंप के पिछे कुल 185 कैच और 84 बल्लेबाजों को स्टंपिंग भी कर चुके हैं. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. अपनी कप्तानी में धोनी ने साल 2007 में भारत को टी 20 वर्ल्ड कप और आईपीएल में 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जिता चुके हैं.
किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज का यह धाकड़ ऑलराउंडर वर्ल्ड के सबसे 5 टी 20 खिलाड़ियों में नंबर 5 पर खुद को रखा है. बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट खेलने वाला वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी अपने टी 20 कैरियर में अब तक कुल 300 विकेट चटका चुका है. इसके साथ ही पोलार्ड को किसी भी क्रम पर उतकर कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपने दम पर कई सारे मैच जिताए हैं. वहीं, टी 20 में पोलार्ड ने 508 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 11,326 रन बनाए हैं. टी 20 में 104 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.