Posted inन्यूज़

झाड़ू-पोछा करता था पति, किताबों में डूबी रही पत्नी, अब IAS बनी और बदल दी ससुराल की किस्मत

Know-About-All-Things-About-Ias-Kajal-Jwala
know-about-all-things-about-ias-kajal-jwala

IAS Kajal Jwala : कहते है लड़कियों की शादी होने के बाद उन्हें सिर्फ ससुराल में घरेलू काम-काज करने होते है बाकी वो लड़कियां अपने सपने छोड़कर सिर्फ घरवालों की सेवा के लिए ही काम करती है। लेकिन इस आधुनिक दुनिया में अब ऐसा नहीं रहा है। लड़कियों को भी लड़के बिलकुल सहयोग देते है। वहीं हुआ है काजल ज्वाला (IAS Kajal Jwala) नाम की लड़की के साथ भी।

IAS Kajal Jwala की कहानी जो करेगी युवाओं को प्रेरित

दरअसल मेरठ की रहने वाली काजल ज्वाला जो कि 2018 बैच की आईएएस (IAS Kajal Jwala) है। उन्होंने आईएएस बनने के लिए जी-जान लगा दी थी। उन्होंने पांचवें प्रयास में यह सफलता हासिल की।

उनकी अखिल भारतीय रैंक 28वीं रही। काजल जावला की कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो यूपीएससी में असफल रहे है। जावला की कहानी उन्हें फिर से कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।

पिता के सपने को भुनाने की ठानी

मेरठ की रहने वाली काजल ने मथुरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद काजल को विप्रो कंपनी में नौकरी मिल गई। जिसका पैकेज 23 लाख रुपये था। फिर उन्होंने एक अन्य निजी कंपनी में भी काम किया। उन्होंने लगभग नौ साल तक निजी क्षेत्र में काम किया है। वहीं उनके पिता चाहते थे कि बेटी आईएएस बने। इसके लिए 2014 में उन्होंने तैयारी शुरू की लेकिन असफल रही।

शादी के बाद भी काजल ने नहीं छोड़ी तैयारी

इसी के साथ काजल (IAS Kajal Jwala) की शादी अमेरिकी दूतावास में कार्यरत आशीष मलिक से हुए थी। शादी के बाद भी काजल ने आईएएस की तैयारी शुरू की। हालाँकि, कड़ी मेहनत के बावजूद, वह अपने दोनों प्रयासों में असफल रही। इसके बाद उन पति ने घर का काम-काज सम्भाला और पत्नी को आईएएस बनाने के लिए उनके सपने में उनका साथ दिया। इसके बाद काजल ने 2016 में फिर से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

चौथे प्रयास में काजल ने पास की आईएएस परीक्षा

काजल (IAS Kajal Jwala) ने शादी के बाद तैयारी शुरू की। पति ने रसोई का काम सम्भाला। साथ ही पत्नी के साथ उसके सपने को पूरा करवाया। काजल ने चौथे प्रयास में आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया था। काजल ने अपने चौथे प्रयास में 28 वीं रैंक हासिल की थी।

यह भी पढ़ें : दूध पीने की उम्र में रच दिया इतिहास, ये 3 युवा बनें सबसे कम उम्र के IAS अधिकारी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version