Youngest IAS Officer : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर, आईएएस बनना लाखों युवाओं का सपना होता है। कई लोग सालों तैयारी करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं। आइए आपको कुछ ऐसे आईएएस अफसरों से मिलवाते हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र (Youngest IAS Officer) में सफलता हासिल की।
इन आईएएस ऑफिसर ने 21-22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (Youngest IAS Officer) पास कर ली थी।
अंसार शेख
अंसार शेख भारत के सबसे युवा आईएएस अफसर (Youngest IAS Officer) हैं। 2016 बैच के आईएएस अफसर ने मात्र 21 साल की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था। उनके पिता यूनुस शेख अहमद ऑटो रिक्शा चलाते थे और मां खेतों में काम करती थी। उन्होंने यूपीएससी के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 361 मिली। अंसार का सफर और सफलता लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है। अंसार फिलहाल पश्चिम बंगाल कैडर में कार्यरत हैं।
रोमन सैनी
आईएएस रोमन सैनी मध्य प्रदेश कैडर के थे। वह अंसार अहमद शेख के बाद देश के सबसे युवा आईएएस (Youngest IAS Officer) हैं। रोमन सैनी ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा को पास कर लिया था। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में एम्स की प्रवेश परीक्षा पास की और कम उम्र में ही एमबीबीएस की डिग्री भी हासिल की है।
आईएएस बनने के बाद उन्होंने दो साल सेवा दी। इससे त्यागपत्र देखर उन्होंने अपनी अनएकेडमी शुरू की। रोमन सैनी के नाम कई और उपलब्धियां भी हैं।
स्वाति मीना नायक
राजस्थान के सीकर की रहने वाली स्वाति मीना नायक महज 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी (Youngest IAS Officer) बन गई। 2007 बैच की आईएएस अधिकारी स्वाति मीना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की। वह एमपी कैडर की अधिकारी हैं। वह अपने काम को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है।
यह भी पढ़ें : IPL खेलने वाले इस दिग्गज ने भारत को दिया धोखा, पाकिस्तान टीम का बना नया हेड कोच