Posted inन्यूज़

नौकर से बना आशिक, फिर बना कातिल! जानिए कैसे राज और सोनम रघुवंशी ने मिलकर रचा खूनी खेल

Know How Raj And Sonam Raghuvanshi Together Planned A Bloody Game
Know how Raj and Sonam Raghuvanshi together planned a bloody game

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम हत्याकांड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस खौफनाक हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. पूरी वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पत्नी सोनम ने पहले शादी की, फिर हनीमून पर गई और उसके बाद अपने ही सुहाग को मौत के घाट उतार दिया. तो चलिए आगे जानते हैं राज कुशवाह और सोनम के बीच कैसे प्यार पनपा और कैसे इस कातिल औरत ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी साजिश?

जानिए Sonam से कैसे हुआ प्यार?

Sonam Raghuvanshi Boyfriend Raj Kushwaha

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि राजा सोनम के पिता की कंपनी में काम करता था. राज कुशवाह सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) से 5 साल छोटे हैं. सोनम रघुवंशी के परिवार की प्लाईवुड की दुकान थी. राज कुशवाह इसी दुकान में काम करता था. सोनम की मुलाकात राज से दुकान से आते-जाते समय हुई थी. कुछ समय बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

Also Read…इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे श्रेयस अय्यर, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में करेंगे रिप्लेस

प्रेमी ने शादी के बाद रची खौफनाक साजिश

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के घरवालों ने उनकी शादी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से तय कर दी. 11 मई 2025 को सोनम और राजा की शादी हो गई. सोनम अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार थी. नतीजतन, शादी के महज 6 दिन बाद ही राज कुशवाहा ने राजा को खत्म करने का फैसला कर लिया. दोनों जोड़े असम में कामाख्या माता मंदिर के दर्शन के लिए घर से निकले थे, लेकिन योजना के अनुसार उनकी कातिल बीवी उन्हें हनीमून के लिए मेघालय ले गई.

राज कुशवाह के तीन दोस्त शिलांग में सोनम का इंतजार कर रहे थे. गाइड ने भी पुष्टि की कि राजा और सोनम शिलांग में अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ तीन अन्य लोग भी मौजूद थे. चारों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी और उसके शव को छिपाने के लिए गहरी खाई में फेंक दिया।

पुलिस ने सोनम को किया गिरफ्तार

मेघालय पुलिस के डीजीपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मामले में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। देर रात छापेमारी कर तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read…RCB के चैंपियन कप्तान पर BCCI मेहरबान, इंग्लैंड दौरे के लिए बनाया गया टीम इंडिया का ODI उपकप्तान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version