Posted inन्यूज़

ड्यूटी पर निकली थी बहादुर महिला कांस्टेबल, झाड़ियों में मिली लाश, ऐसा क्या हुआ जो……

Lady-Constable-Murder-On-Duty-In-Barabanki

Lady Constable Murder : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गाँव के पास बुधवार सुबह झाड़ियों में एक महिला कांस्टेबल (Lady Constable Murder) का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला।

शव का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था और कौओं व कुत्तों द्वारा नोचे जाने की हालत में मिला। वर्दी पर लगी नेम प्लेट के आधार पर पुलिस ने मृतका की पहचान हुई है।

यूपी के बाराबांकी में महिला कांस्टेबल की हत्या

दरअसल मृतका सुल्तानपुर जिले के जैसपुर थाना क्षेत्र निवासी विमलेश पाल है। विमलेश 2017 बैच की कांस्टेबल थीं और बाराबंकी के सुबेहा थाने में कांस्टेबल (Lady Constable Murder) के पद पर तैनात थी।

बुधवार सुबह भानु नाम के एक ग्रामीण ने सबसे पहले शव देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वर्दी पर लगी नेमप्लेट से शव की पहचान हो सकी थी।

अर्धनग्न अवस्था में मिली थी कांस्टेबल की बॉडी

सुबेहा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल विमलेश पाल रविवार, 27 जुलाई को रामनगर ।स्थित महादेवा मंदिर में सावन के अवसर पर ड्यूटी के लिए निकली थी। लेकिन इसके बाद वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची और लापता हो गईं। बुधवार सुबह उनका शव लखनऊ-बहराइच राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला

शव (Lady Constable Murder) की हालत और अर्धनग्न अवस्था को देखकर पुलिस ने हत्या (Lady Constable Murder) की आशंका जताई है। ग्रामीणों की सूचना पर मसौली पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

जिस पर लगाया दुष्कर्म का आरोप उसी पर हत्या शक

एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतक महिला सिपाही ने 2024 में हरदोई जिले के एक सिपाही पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में दोनों पक्षों में आपसी समझौता भी हो गया था। इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए जाँच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। ताकि हत्या (Lady Constable Murder) की असली वजह सामने आ सके। आईजी रैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : 5 Murder Case : प्यार के चक्कर में हुए 5 सबसे ज्यादा कुख्यात मर्डर, जिन्होंने पूरे भारत में मचा दिया कोहराम

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version