Players: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ उपनाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है। मैदान पर उनके शांत व्यवहार के कारण लोग उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। आपको बता दें, धोनी की तरह ही दूसरे खिलाड़ियों (Players) ने भी अपने खास अंदाज या उपनाम को ट्रेडमार्क कराने का काम किया है। तो आइए आपको बताते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपना ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है।
इन खिलाड़ियों ने भी कराया अपना ट्रेडमार्क
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान खिलाड़ी (Players) सचिन तेंदुलकर ने ‘मास्टर ब्लास्टर’ उपनाम को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर कराया है। तेंदुलकर को ‘मास्टर ब्लास्टर’ का निकनेम दिया गया था। आज भी फैन्स तेंदुलकर को उनके निकनेम ‘मास्टर ब्लास्टर’ कहकर पुकारते हैं। आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर दुनिया में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
2. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Players) ने अपने निकनेम ‘हिटमैन’ उपनाम को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर कराया है। रोहित को हिट मैन के निकनेम के साथ फैन्स बुलाते है। बता दें कि रोहित ने हाल ही में पहले टी-20 और बाद में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय है।
यह भी पढ़ें: भारत की टी20 ड्रीम टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह
3. विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी (Players) विराट कोहली ने अपने नाम और ‘VK’ लोगो को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर कराया हुआ है। आपको बता दें कि कोहली दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
4. उसैन बोल्ट
एम एस धोनी की तरह ही उसैन बोल्ट (Players) ने अपने “लाइटनिंग बोल्ट” पोज़ का ट्रेडमार्क कराया है। बोल्ट का यह प्रसिद्ध पोज़ है। जिसमें वो अपने अपने हाथों को ऊपर उठाकर अपने रेस को पूरा करने का जश्न मनाते हैं। बोल्ट का यह पोज एक ट्रेडमार्क बन गया था।
5. माइकल जॉर्डन
धोनी की तरह ही बास्केटबॉल खिलाड़ी (Players) माइकल जॉर्डन ने अपने मशहूर ‘जंपमैन’ लोगो का ट्रेडमार्क कराया, जिसमें दिखाया गया है कि वह हवा में कूदकर गेंद को बास्केटगोल में डालने वाले हैं। माइकल जॉर्डन के इसी पोज वाले लोगो का इस्तेमाल नाइक कंपनी अपने एयर जॉर्डन वाले जूतों में भी करती है।
6. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
धोनी की तरह ही दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी (Players) क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने “CR7” का ट्रेडमार्क कराया है। आपको बता दें, “CR7”, यह एक ऐसा ब्रांड है जो कपड़ों, सुगंधों और आतिथ्य सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।
आपको बता दें, कि ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन एक कानूनी प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति या कंपनी को अपने ब्रांड नाम, लोगो, या अन्य पहचान चिह्नों का उपयोग करने का विशेष अधिकार देता है।
यह भी पढ़ें: IPL खेलने वाले इस दिग्गज ने भारत को दिया धोखा, पाकिस्तान टीम का बना नया हेड कोच