Posted inन्यूज़

दुबई में खोए और पाकिस्तान में मिले… AirPods के पीछे 1 साल दौड़ा यूट्यूबर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Lord-Miles-Found-Lost-Airpods-From-Dubai-In-Pakistan

Lord Miles: 24 वर्षीय ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज उर्फ लॉर्ड माइल्स (Lord Miles) इन दिनों चर्चा का विषय बन चुके है। क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वह चर्चा में आ गए है। दरअसल उनके एयरपॉड्स दुबई में पिछले पिछले साल खो गए थे। जिसे ढूंढने के लिए उन्होंने जमीन और आसमान एक कर दिया।

एयरपॉड्स की अपनी खोज को एक अद्भुत वायरल स्टोरी में बदल दिया है। उनकी खोज सिर्फ एक गैजेट खोजने तक सीमित नहीं थी। बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय लोकेशन ट्रैकिंग, पाकिस्तान पुलिस की मदद और एक मजबूत सोशल मीडिया अभियान शामिल था।

ब्रिटिश यूट्यूबर के दुबई से खोए आईपॉड्स पाकिस्तान में मिले

वायरल हो रही इस खबर के बारे में बता दें कि यूट्यूबर माइल्स (Lord Miles) ने पिछले साल दुबई के एक होटल में अपने वायरलेस एयरपॉड्स खो दिए थे। जब उन्होंने एप्पल के ‘फाइंड माई’ ऐप पर जाकर डिवाइस की लोकेशन ट्रेस कि तो जो नतीजा सामने आया वह चौंकाने वाला था। क्योंकि एयरपॉड्स की लोकेशन दुबई नहीं बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर में स्थित सेकंड वाइफ रेस्टोरेंट थी।

एक साल पहले दुबई से खोए थे लार्ड माइल्स के आईपॉड्स

इस खुलासे के बाद लार्ड माइल्स (Lord Miles) ने झेलम पुलिस को एक्स पर टैग कर मदद मांगी और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह खुद पाकिस्तान आकर पुलिस के साथ कार्रवाई करेंगे। जैसे ही रूटलेज की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई झेलम पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी।

उन्होंने हाल ही में दुबई से लौटे परिवारों की जांच की जिसमें पता चला कि एक व्यक्ति के पास ये आईपॉड्स थे और वह इन्हें किसी भारतीय नागरिक से खरीद कर लाया था।

आईपॉड्स को लेने पाकिस्तान जाएंगे माइल्स

पुलिस ने मामले में कोई अपराध नहीं माना और रूटलेज को डिवाइस पोस्ट से मंगवाने या खुद लेने का विकल्प दिया। रूटलेज यानि लार्ड माइल्स (Lord Miles) ने खुद आकर इसे लेने का विकल्प चुना।

उन्होंने पाकिस्तान इन्हें लेने जाने से पहले पोस्ट में लिखा था कि, ‘मेरे एयरपॉड्स जो एक साल पहले चोरी हो गए थे। अभी-अभी पाकिस्तान में सिंक हुए हैं। मैं उन्हें लेने जा रहा हूं। मेरे एयरपॉड्स एक साल बाद मुझे मिलने वाले है।’ उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने लॉस्ट मोड ऑन कर दिया है। जब भी कोई चोर एयरपॉड्स का इस्तेमाल करेगा, तो ऐप से एक आवाज़ बजेगी जो उसे परेशान करेगी।

यूजर्स माइल्स को दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं

यह पोस्ट ट्विटर पर इतनी वायरल हुई कि लोगों ने कमेंट में मजेदार और हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। इंटरनेट पर माइल्स (Lord Miles) के एयरपॉड्स चर्चा का विषय बन गए। कुछ लोग उन्हें जुनूनी कह रहे हैं तो कुछ पागल बता रहे है।

सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे थे कि पाकिस्तान जाकर एयरपॉड वापस लेने से बेहतर होगा कि नए एयरपॉड खरीद लिए जाएं। कुछ लोग पाकिस्तान में माइल्स की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित थे। लोगों का यह भी कहना था कि पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : मां मुस्लिम, खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Exit mobile version