Posted inन्यूज़

प्यार-धोखा और मर्डर… मुस्कान और रवीना ही नहीं, इन 3 पत्नियों ने भी खौफनाक अंदाज में पति को उतारा मौत के घाट, रिश्तों से उठ गया भरोसा

Love-Betrayal-And-Murder-Not-Just-Muskaan-And-Raveena

Murders: आज के युग में बहुत कम स्त्रियां हैं जो अपने पति को राम मानती हैं. इस कलियुग में पत्नियां सीता का रूप नहीं ले रही हैं बल्कि सीधे सांप का रूप लेकर अपने पतियों को डस रही हैं. लोगों ने शादी के पवित्र रिश्ते को कूड़ा-कचरा बनाकर उसे शर्मसार कर दिया है. मेरठ की मुस्कान ने भी अपने पति की हत्या कर दी. भिवानी की रवीना ने भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के खिलाफ साजिश रची. इन तीनों पत्नियों ने भी अपने पतियों की खौफनाक तरीके से हत्या (Murder) कर दी, जिससे लोगों का रिश्तों से विश्वास उठता जा रहा है.

औरैया में पत्नी ने रची साजिश

Murder Case

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शादी के महज 15 दिन बाद ही इन पत्नियों ने दिलीप नाम के युवक की हत्या (Murder) कर दी। इस हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि दिलीप की नवविवाहिता पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर रची थी. लड़की की शादी 5 मार्च 2025 को बिजनेसमैन दिलीप से हुई थी. लेकिन प्रगति किसी और से प्यार का इजहार करती थी. उसके प्रेमी का नाम अनुराग है. दोनों पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में थे. प्रगति किसी भी कीमत पर अनुराग को पाना चाहती थी. उसका प्रेमी भी प्रगति के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था. ऐसे में प्रगति ने अपने पति से छुटकारा पाने के लिए एक खौफनाक साजिश रची.

Also Read…केएल राहुल ने ससुर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर की नई शुरुआत, खरीदी इतने की जमीन, सिर पकड़ लेंगे आप

बुरहारनपुर में भी पत्नी बनी नागिन

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में हुए युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया तो पता चला कि यहां भी एक पति की हत्या (Murder) उसकी पत्नी ने ही की थी। 13 अप्रैल को युवक का शव आईटीआई कॉलेज के सामने इंदौर इच्छापुर मार्ग मेन रोड के पास झाड़ियों में मिला था। सूचना मिलने पर शिकारपुरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो मृतक की पहचान राहुल उर्फ ​​गोल्डन पुत्र रामचंद्र पांडे कुनबी पाटिल निवासी शाहपुर के रूप में हुई।जांच के दौरान मृतक के शरीर पर कई गंभीर जानलेवा चोटें पाई गईं.

बांका में भी पत्नी ने की पति की हत्या

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में तीन दिन पहले एक सिर कटा शव (Murder) बरामद हुआ था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार, खून से सनी साड़ी, मृतक का मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया गया.

मामले में गिरफ्तार आरोपियों में मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी, बालेश्वर हरिजन व उसकी पत्नी बिजुला देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि रिंकू देवी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गला रेतकर उसकी हत्या (Murder) कर दी थी तथा शव व सिर को अलग-अलग फेंक दिया था.

Also Read… ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करना पड़ा भारी! सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों को BCCI ने किया बर्खास्त

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version