Lucknow viral video- बीते साल जुलाई में मध्यप्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक के साथ हुई शर्मनाक घटना क्या आपको याद है? जिसमें एक भाजपा नेता ने एक आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब कर मानवता की सारी हदें पार कर दी थी। दरअसल कुछ ऐसी ही एक और खबर अब उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आ रही है, जहां पर एक युवक के चेहरे पर पेशाब कर दी गई है। और सबसे हैरानी की बात ये है कि ये घटिया काम किसी लड़ाई झगड़े में नहीं बल्कि केवल सो रहे युवक को उठाने के लिए किया गया है। आईए जानते हैं पूरा मामला।
मजदूर के चेहरे पर किया पेशाब
यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आ रही इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक एक दलित परिवार से आता है और वह मजदूरी का काम करता है। मजदूरी करने के बाद जब वो सो रखा था तब अचानक आरोपी संजय मोर्या वहां पर पहुंचा और उसने सो रहे पीड़ित को उठाने के लिए उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया (Lucknow viral video)। इट घटिया हरकत के बाद पीड़ित के परिवार ने पुलिस थाने में पहुंच मामला दर्ज करवाया है और इस घिनौने काम को करने वाले व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। वहीं इस पूरी वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Lucknow viral video) हो गया है।
चंदिया खेड़ा की है पूरी वारदात
ये पूरी वारदात दुबग्गा थाना क्षेत्र के चंदिया खेड़ा गांव की है। पीड़ित भी इसी गांव में अपने परिवार के साथ रहता है और मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार को पालता है। बताया जा रहा है कि पीड़ित गिट्टी मोरंग उठाने और भरने के साथ साथ गिट्टी तोड़ने का काम भी करता है। वहीं घटना के दिन भी पीड़ित मजदूरी कर दोपहर का खाना खाकर वहीं जमीन पर लेट गया था तभी उसे गहरी नींद पड़ गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित के सोने के बाद वहां पर संजय मोर्या नाम का युवक पहुंचा और उसने पीडि़त को काफी आवाजें दीं। और जब पीड़ित की नींद नहीं खुली तो आरोपी ने नाराज होकर उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने इस पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया और उस वीडियो को शोसल मीडिया (Lucknow viral video) पर भी शेयर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित के परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले पर एक्शन लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं पुलिस ने अपने एक बयान में बाताया है कि आरोपी और पीडि़त दोनों एक ही जगह पर काम कर रहे थे और दोनों ने काम करने के बाद शराब पी थी। जिसके बाद पीड़ित नशे में धुत होकर वहीं सो गया और आरोपी ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया (Lucknow viral video)।
वीडियो देखें-
थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के सम्बन्ध में @DCPWEST1 द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/gNlTY3QYu3
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) June 3, 2024