Posted inन्यूज़

5.5 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए शख्स ने काट लिए अपने दोनों पैर, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

Man-Cut-Off-Own-Both-Legs-For-Insurance

Insurance : बीमा (Insurance) राशि हड़पने के लिए धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं। इनमें लोग कई फर्जी तरीके अपनाते हैं। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि बीमा के लिए अपने पैर काट दो तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? ऐसी सलाह देने वाले को आप पागल कह सकते हैं। लेकिन लंदन के रहने वाले 49 वर्षीय मशहूर सर्जन नील हॉपर पर बेहद चौंकाने वाला आरोप लगा है।

इंग्लैंड की एक अदालत में बताया गया कि इस डॉक्टर ने खुद जानबूझकर अपने दोनों पैर काट लिए ताकि उसे बीमा (Insurance) से करीब 6 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिल सके।

बीमा राशि पाने के लिए डॉक्टर ने काटे खुद के दोनों पैर

इस सनसनीखेज मामले ने ब्रिटेन की चिकित्सा अधिकारियों और आम लोगों को हैरान कर दिया है। हॉपर पहले रॉयल कॉर्नवॉल हॉस्पिटल्स एनएचएस ट्रस्ट में वरिष्ठ डॉक्टर के तौर पर काम करते थे। साल 2019 में उन्होंने दो अलग-अलग बीमा (Insurance) कंपनियों से कुल मिलाकर करीब 4.7 लाख पाउंड यानि करीब 5.4 करोड़ रुपये का दावा किया था।

उनका कहना था कि सेप्सिस यानी गंभीर संक्रमण के कारण उनके पैर काटे गए थे, जबकि अदालत में दावा किया गया कि उन्होंने जानबूझकर खुद पर ये ऑपरेशन किए थे।

5.4 करोड़ की बीमा पॉलिसी के लिए उठाया ये कदम

अदालत में पेश किए गए सबूतों के अनुसार, डॉ. हॉपर ने अपनी बीमा पॉलिसी के तहत कुल 5.4 करोड़ रुपये (करीब 5,00,000 पाउंड) पाने के लिए अपने दोनों पैरों की सर्जरी करवाई थी। उन्होंने दो बीमा कंपनियों, अरिवा ग्रुप और ओल्ड म्यूचुअल से क्रमशः बीमा (Insurance) के 2.3 करोड़ रुपये और 2.3 करोड़ रुपये का दावा करने की योजना बनाई थी। उन्होंने दावा किया कि सेप्सिस यानि रक्त संक्रमण के कारण उनके पैर कट गए थे।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जांच में पता चला कि डॉ. हॉपर ने “द यूनच मेकर” नामक एक वेबसाइट से अंग काटने से संबंधित वीडियो खरीदे थे। इतना ही नहीं उन्होंने ‘एक्सट्रीम बॉडी मॉडिफिकेशन रिंग’ चलाने वाले मारियस गुस्तावसन को दूसरों के शरीर के अंग काटने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन किया था। यह आरोप 2018 और 2020 के बीच की घटनाओं से जुड़ा है।

डॉ. हॉपर पर ना केवल खुद को नुकसान पहुँचाने का आरोप है, बल्कि यह भी कहा गया है कि उन्होंने जानबूझकर दूसरों को शारीरिक नुकसान पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, 4 साल की बेटी को छोड़कर रचाई अनोखी शादी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version