Posted inन्यूज़

मनोहर धाकड़ और लुबना कुरैशी का ‘LONG DRIVE’ वीडियो हुआ वायरल, जिसमें दोनों ने……

Manohar-Dhakad-And-Lubna-Qureshis-Long-Drive-Video-Went-Viral
Manohar Dhakad and Lubna Qureshi's 'LONG DRIVE' video went viral

Manohar Dhakad: बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ का हाईवे पर वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वे हाईवे पर खुलेआम महिला के साथ डांस करते हुए गंदी हरकतें करते नजर आए थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई.

अब इसी बीच धाकड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मनोहर धाकड़ (Manohar Dhakad) और लुबना कुरैशी का लॉन्ग ड्राइव का वीडियो है.

लॉन्ग ड्राइव में धाकड़ ने लिए फुल मजे

रोड किंग्स धाकड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी महिला मित्र के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रोमांटिक आउटिंग की थी. जिसमें उसने पहले तो लड़की के साथ खुलेआम सड़कों पर डांस किया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

इसी बीच अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अश्लील वीडियो वायरल होने से पहले मनोहर धाकड़ (Manohar Dhakad) ने एक लड़की के साथ लॉन्ग ड्राइव की और उसमें लड़की ही कार चला रही थी.

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो को ट्विटर यानि एक्स अकाउंट @putin-pandit आईडी से शेयर किया. वीडियो शेयर करते ही लोगों ने लगातार कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूज़र्स ने लिखा अरे साहब तो रील बज निकले. दूसरे ने लिखा जॉनी सिंस का बाप रोड सिंस. वहीं तीसरे ने लिखा कुछ भी हो मनोहर धाकड़ (Manohar Dhakad) ने खूब मजे लिए.

NHAI ने की करवाई

Bjp Leader Manohar

एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप पाटीदार ने कहा, ‘मनोहरलाल धाकड़ के वायरल वीडियो के संबंध में एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सूचित कर दिया गया है. कंपनी ने मामले का संज्ञान लेते हुए 13 मई को नाइट शिफ्ट में तैनात तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। पुलिस सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, जिस वीडियो में मनोहर धाकड़ (Manohar Dhakad) हाईवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं, उसे कोको हाईवे के कर्मचारियों ने वायरल कर दिया। जांच में पता चला है कि कर्मचारियों ने भाजपा नेता को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली थी और फिर वीडियो वायरल कर दिया।

Also Read…इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 16 सदस्यीय दल में चुने गए एक से एक धुंरधर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version