Posted inन्यूज़

इंदौर में शादी, मेघालय में हनीमून, फिर शिलांग के जंगल में मिली पति की लाश, अब लापता पत्नी की तलाश में फूले पुलिस के हाथ पांव

Marriage-In-Indore-Honeymoon-In-Meghalaya-Husbands-Body-Found-In-Shillong-Forest-Now-Police-Is-In-A-Fix-To-Find-Missing-Wife

Indore: इंदौर (Indore) से 11 दिन पहले मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए न्यू मैरिड कपल के गायब होने का मामला सामने आया है। लेकिन बहुत दुखद ये है कि युवक की डेडबॉडी मिली है। युवक का शव पूरी तरह से डिस्पोज हो चुका था। परिजनों ने युवक की डेडबॉडी की शिनाख्त की।

हालांकि पत्नी की तलाश में शिलांग पुलिस जुटी है। युवक हादसे का शिकार हुआ या हत्या की गई, इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं हुई। आइए आपको बताते है, इस बारे में विस्तार से…..

हनीमून मनाने शिलांग गए थे कपल

Indore

आपको बता दें, इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के बाद 11 दिन पहले 22 मई को हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए हुए थे। शुरू के 3 दिन तक नवदंपती परिजनों के संपर्क में रहे। इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन ऑफ आने लगे। इससे परिजन परेशान हो गए। फिर परिजन शिलांग पहुंचे और वहां राजा रघुवंशी और सोनम की तलाश की। जब वहां कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इंदौर वापस आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इंदौर पुलिस ने अपने स्तर पर कपल की तलाश की।।लेकिन फिर भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

यह भी पढ़ें: शादी की महेंदी छूटने से पहले इस एक्ट्रेस ने छोड़ा दिया अपना पति, इस वजह ने नहीं मना पाई सुहागरात

सीएम यादव ने मेघालय सीएम से की बात

इसके बाद मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की। दूसरी तरफ, इंदौर (Indore) सांसद शकर ललवानी परिजनों के साथ शिलांग पहुंचे और वहां के डीजीपी से कपल को तलाशने का आग्रह किया। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से कपल को सकुशल वापसी कराने का आग्रह किया।

जब दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्रिय हुआ तो मेघालय सरकार गंभीर हुई और कपल को तलाशने के लिए टीमें लगाईं। कई टीमें न्यूवेड कपल को तलाशने में लगी थीं लेकिन मौसम बहुत खराब होने के कारण तलाशी अभियान में बाधा पहुंची।

पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह से कपल गायब हुआ, उस जगह पर एक स्कूटी मिली थी, जो कपल ने किराये पर घूमने के लिए ली थी। साथ ही जिस होटल में कपल रुका था और जहां चाय-नाश्ता किया, उन लोगों पर परिजनों ने शक जताया था। लेकिन गायब होने के 11 दिन बाद जब ये खबर इंदौर (Indore) पहुंची कि युवक की डेडबॉडी मिली है तो लोग गमजदा हो गए।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि शिलांग की घाटी में डीकंपोज बॉडी मिली है। इसकी जानकारी इंदौर में पीड़ित परिजनों को दी गई। परिजनों ने डिकंपोज बॉडी पर सीधे हाथ पर राजा शब्द से शिनाख्त की। इसकी पुष्टि इंदौर में रहने वाले राजा के भाई सूरज रघुवंशी ने की है। हालांकि शिलांग पुलिस अभी भी राजा की पत्नी सोनम की तलाश में जुटी है। सोनम के बारे में कोई जानकारी शिलांग पुलिस को हाथ नहीं लगी है।

यह भी पढ़ें: ‘How wonderful!’ इस एक्ट्रेस की न्यूड सेल्फी हुई वायरल, तो सूखने लगे फैंस के बदन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version