Posted inन्यूज़

8 सरकारी नौकरी वाली लड़कियों को बनाया बीवी, करोड़ों का लोन निकलवाकर हो गया हवा-हवाई

8 सरकारी नौकरी वाली लड़कियों को बनाया बीवी, करोड़ों का लोन निकलवाकर हो गया हवा-हवाई

Marriage Scam: हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में जालसाजी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि  एक शख्स ने सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। ये जालसाज शादी डॉट कॉम जैसी मैट्रोमोनियल (Marriage Scam) वेबसाइट्स का इस्तेमाल को युवतियों को अपने जाल में फंसाता था। शुक्रवार दोपहर बाद इस जालसाज की शिकायत दो महिला शिक्षिका सहित एक अन्य महिला सदर कोतवाली लेकर पहुंची।

Marriage Scam 8 महिलाओं का पति निकला एक शख्स

सभी महिलाओं ने एक ही व्यक्ति को अपना पति बताया है। संतकबीर नगर निवासी एक शिक्षिका की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांज शुरु कर दी है। इस मामले में शिक्षिका सरिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि राजन गहलोत ने उसके साथ शादी (Marriage Scam) की और फिर उसके नाम पर लाखों रुपये का लोन निकलवा लिया। इतना ही नहीं आरोप लगाया कि उनका पति एक अन्य शिक्षिका से शादी कर रहा है। दोनों ने इसे लेकर हंगामा किया। मामले की सूचना पर कोतलाली पुलिस भी पहुंच गई। इस मामले में आरोपी चुर्क चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं स्कूल की शादीशुदा शिक्षिका को लेकर भी कोतवाली पहुंची।

सरकारी नौकरी वाली 8 महिलाओं से रचाई शादी

शिक्षिका ने ये भी बताया कि वह अम्बेडकर नगर में अध्यापक पर पर कार्यरत है। वह अपनी मां के साथ रहकर नौकरी कर रही थी।  जून 2014 में शादी (Marriage Scam) डॉट कॉम के माध्यम से उसकी शादी सोनभद्र निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। उससे उन्हें एक बेटा भी है। शादी के बाद जब वह ट्रांसफर करवाकर सोनभद्र आने की बात करती तो पति किसी न किसी बहाने टाल देता है। काफी पता करने पर जानकारी हुई कि युवक ने 7-8 सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं से शादी करके उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ लिए हैं। इसमें देवरिया, संतकबीरनगर, गोरखपुर जिले की महिलाएं शामिल हैं।

Marriage Scam केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में थाने में आई दो अन्य महिलाओं ने भी राजन गहलोत पर शादी (Marriage Scam) करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि वर्तमान में राजन गहलोत मुसहीं कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका के साथ रह रहा है। महिला शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि संतकबीरनगर निवासी एक महिला की तहरीर पर सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अपना मुल्क छोड़ न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल टीम में हुए शामिल

Exit mobile version