Posted inन्यूज़

आर्मी ऑफिसर का पत्नी ने किया बेरहमी से कत्ल, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले किए 15 टुकड़े, फिर…

Meerut-News-Army-Officers-Wife-Brutally-Murdered-Him-First-Cut-Him-Into-15-Pieces-With-The-Help-Of-Her-Boyfriend

Meerut News: प्यार में इंसान किस हद तक गुजर जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मेरठ (Meerut News) के ब्रह्मपुरी इलाके से सामने आया है। बता दें कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने मकान मालिक की सूचना पर घर का दरवाजा तुड़वाया, तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी। ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।

लंदन से लौटे पति की पत्नी ने की हत्या

Meerut News

बता दें कि सौरभ कुमार मेरठ (Meerut News) के इंद्रानगर सेकेंड के रहने वाले थे। उन्होंने मुस्कान से लव मैरिज की थी। जिस वजह से परिवार उनसे नाराज था और उन्हें बेदखल कर दिया गया था। शादी के बाद सौरभ अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी पीहू के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन पोस्टेड थे और 24 फरवरी को ही भारत लौटे थे। अगले दिन 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था।

मोहल्ले के लोगों से मुस्कान ने कहा था कि वह अपने पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।

पति के शव को ड्रम में डाल सीमेंट से किया सील

Meerut News

पड़ोसियों ने बताया कि 10 दिन से घर बंद था और मुस्कान कहीं नजर नहीं आई। मंगलवार को मकान मालिक को घर से तेज दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा, तो वहां एक बड़ा ड्रम रखा था, जिससे बदबू आ रही थी।

पुलिस ने हथौड़े और ड्रिल मशीन से ड्रम तोड़ा, तो उसमें से सौरभ का शव बरामद हुआ। ड्रम के मुंह को सीमेंट से इस तरह बंद किया गया था कि उसे खोलने में पुलिस (Meerut News) को करीब डेढ़ घंटे लग गए।

रोहित शर्मा की रातों-रात चमकी किस्मत, अचानक फिर बनाए गए मुंबई इंडियंस के कप्तान!, हार्दिक की ली जगह

पत्नी का चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

बता दें कि मुस्कान ने साल 2016 में सौरभ से लवमैरिज की थी। जिसके बाद साल 2019 में उसका अफेयर साहिल शुक्ला से चलने लगा, जो शास्त्री की कोठी में रहता था। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 को सौरभ लंदन से वापस आया था। दरअसल, सौरभ को मुस्कान और साहिल के अफेयर (Meerut News) की जानकारी हो गई थी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

चार मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दे दी और प्रेमी को बुलाकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। जिसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। जहां से लौटने के बाद उसने अपनी मां को पति के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की सक्सेस से सास जया बच्चन को लगी मिर्ची, अवार्ड मिलने पर बहू की मंच पर ही लगाई क्लास

Exit mobile version