Women: महाराष्ट्र के सतारा में एक महिला (Women) ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. 27 साल की इस महिला ने पहले भी जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था और इस बार उसने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. वहीं, महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. इस तरह महिला अब 7 बच्चों की माँ बन गई है। यह मामला देखकर हर कोई हैरान रह गया. यहाँ तक कि खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए.
एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म
यह मामला सतारा के कोरेगांव तालुका से सामने आया है. यहाँ रहने वाली काजल विकास खाकुरदिया नाम की एक महिला (Women) ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा होने पर महिला को क्रांतिसिंह नाना पाटिल शासकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ सिजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) से काजल का प्रसव हुआ. इस दौरान काजल ने चार बच्चों को जन्म दिया. काजल के तीन बेटियाँ और एक बेटा था. काजल ने शुक्रवार को अपने बच्चे को जन्म दिया. अब चारों बच्चे और माँ स्वस्थ हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि बच्चों का वज़न कम है.
चारों बच्चों का वज़न 1200 से 1600 ग्राम के बीच है. ऐसे में कम वजन के कारण चारों बच्चों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है. काजल एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
Also Read…ओटीटी और टीवी पर छाए ड्रामे को छोड़ देंगे आप…जब देखेंगे 90s के ये 6 आइकॉनिक DD शो