Posted inन्यूज़

6 साल बाद अपनी बेटी से मिलने पहुंचे मोहम्मद शमी, भड़की हसीन जहां बोली – ‘मुंह पर पड़ेंगे जूते…’

Mohammed-Shami-Met-His-Daughter-The-Fiercely-Beautiful-Jahan-Said-Will-Fall-On-The-Face-Of-Enemies

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही इन दिनों इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हों, लेकिन फिर भी वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं। फिलहाल इन दिनों शमी अपनी बेटी को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल शमी और हसीन जहां काफी समय पहले अलग हो गए हैं। तबसे उनकी बेटी आयरा अपनी मां के पास ही रह रही थी। हाल ही में मोहम्मद समी (Mohammed Shami) ने अपनी बेटी आयरा से मुलाकात की है। जिसकी जानकारी खुद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

अपनी बेटी से मिले Mohammed Shami

Mohammed Shami

हसीन जहां मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने जमकर अपनी भड़ास भी निकाली है। शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा की ” चलो अल्लाह का शुक्र है, बेबो फाइनली अपने पापा से मिलने गई है और अल्लाह हर दुश्मन से और बुरी नजर से मेरी बच्ची की रक्षा करें”। इतना ही नहीं इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा की- आज शमा और हसीब को नींद नहीं आने वाली, शमी को मुझे और मेरी बेटी से दूर करने के लिए घटियापन और गंदगी भी की। शमी के दिमाग में गंदगी और लालच भी घुसा दिया, लेकिन कहते हैं ना कि सब्र का फल मीठा होता है”।

Mohammed Shami पर जमकर भड़की हसीन जहां

Mohammed Shami

शमा और हसीब पर शमी के दिमाग में गंदगी भरने के आरोप लगाने के साथ साथ हसीन जहां ने शमी (Mohammed Shami) पर भी काफी जुबानी तीर चलाए। सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने शमी पर आरोप लगाए की उन्होंने कभी भी अपने बेटी के बारे में नहीं सोचा। कैप्शन में उन्होंने लिखा की-“हाईकोर्ट में जल्द ही सुनवाई होने वाली है, वहां पर ये बात आएगी ही की जिम्मेदार बाप जन्मदिन पर अपनी बेटी को तोहफा भेजना तो छोड़िए जन्मदिन विश करना या फिर कॉल करना भी जरूरी नहीं समझता है और मीडिया में झूठे झूठे इंटरव्यू देता रहता है”।

2018 में हो गए थे अलग

Mohammed Shami

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी। एक तरफ शमी की ये पहली शादी थी तो उधर हसीन जहां ने अपने पहले पति को तलाक देकर शमी से शादी की थी। ये शादी शुरूआत में तो सही चली लेकिन कुछ ही सालों बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी। बढ़ते विवादों और झगड़ों की वजह से 2018 में ही ये दोनों एकदूसरे से अलग हो गए। आपको बता दें कि हसीन जहां ने शमी (Mohammed Shami) पर घरेलू हिंसा करने और एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे संगीन आरोप भी लगाए थे।

दो मेडल जीतने के बाद मनु भाकर को मिला खास ईनाम, पेरिस ओलपिंक 2024 में भारत की तरफ से करेंगी ये काम

Exit mobile version