Film Director : प्रयागराज महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा काफी चर्चा में हैं। ताजा मामला एक रेप केस से जुड़ा है। पुलिस ने रेप केस में फिल्म डायरेक्टर (Film Director) सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
फिल्म डायरेक्टर पर एक लड़की को एक्ट्रेस बनाने के बहाने कई बार रेप करने का आरोप है। दिल्ली हाईकोर्ट से उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
Monalisa के फिल्म डायरेक्टर पर लगा रेप का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि सनोज मिश्रा ने उसका तीन बार जबरन गर्भपात भी कराया। इतना ही नहीं फरवरी 2025 में उसने उसे छोड़ भी दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। 30 मार्च को 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद से नबी करीम पुलिस ने उसे हिरासत में रखा था। 28 वर्षीय महिला ने डायरेक्टर (Film Director) पर आरोप लगाया था कि सनोज ने उसके साथ चार साल तक रेप किया।
एक्ट्रेस बनाने की चाह में महिला के साथ किया रेप
फिल्म एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश रखने वाली महिला ने दावा किया कि वह मुंबई में डायरेक्टर (Film Director) मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। महिला के मुताबिक शोषण के दौरान डायरेक्टर ने उसे तीन बार गर्भपात के लिए भी मजबूर किया।
अब जिस मामले में डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। मामले को देख रही दिल्ली हाईकोर्ट ने मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वायरल गर्ल मोनालिस को काम देकर चर्चा में आए
महाकुंभ 2025 के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को डायरेक्टर (Film Director) सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ऑफर की थी। इस घोषणा के बाद से ही वह चर्चा में आ गए थे। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर पर पहले से लगे आरोपों को भी खूब उछाला गया और उनकी आलोचना की गई।
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि पहले सनोज मिश्रा ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी खारिज की जमानत याचिका
इसके बाद उसने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर और धमकी देकर चुप रहने को कहा। बाद में उसने उससे शादी करने से भी इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक डायरेक्टर (Film Director) के खिलाफ 6 मार्च 2024 को रेप, मारपीट, जबरन गर्भपात कराने और धमकी देने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।
इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : VIDEO: धोनी को हराने के बाद रियान पराग घमंड में हुए चूर, ग्राउंड्समैन के साथ की बदतमीजी, मुंह पर फेंका मोबाइल