Posted inन्यूज़

उपसरपंच को मिली आदिवासी महिला से शादी करने की सजा, 10 गांवों की पंचायत ने ठोका 1.30 लाख का जुर्माना

Mp-News-Deputy-Sarpanch-Was-Punished-For-Marrying-Tribal-Woman

MP News : प्यार में विरोध झेलना तो आम बात है लेकिन विरोध इतना बढ़ जाए की करीब 10 गाँवों के लोग इसके खिलाफ हो जाए तो उस शख्स पर क्या गुजरेगी ये सिर्फ वही समझ सकता है।

प्यार करके अपनी प्रेमिका से शादी करना एक इंसान को इतना महंगा पड़ा कि उसे समाज से बेदखल करने का आदेश निकला है और इतना ही नहीं एमपी (MP News) के इस व्यक्ति को इसके लिए करीब डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

आदिवासी महिला से प्यार की चुकाई कीमत

इसे प्यार कहें या सामाजिक बगावत लेकिन एमपी (MP News) में छिंदवाड़ा के हर्रई ब्लॉक के सलधाना गांव के उपसरपंच उरदलाल यादव ने आदिवासी युवती पंचवटी से कोर्ट मैरिज कर ली है। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों को यह रिश्ता इतना नापसंद आया कि दस गांवों के सरपंचों ने मिलकर पंचायत बुलाई थी।

इतना ही नहीं उस व्यक्ति पर 1.30 लाख रुपए का हर्जाना लगाया गया। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 गांवों की पंचायत ने आदिवासी युवती से प्रेम विवाह करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक सितंबर 2024 में सलधाना समेत 10 गांवों के सरपंच एकजुट हुए थे। उनकी ‘अदालत’ बैठी और ‘अपराध’ तय हुआ- गैर आदिवासी का आदिवासी महिला से विवाह। सजा भी तुरंत सुना दी गई और इसके लिए भारी जुर्माना लगाया गया था।

पीड़ित के पिता ने लगाई गुहार

वहीं एक साल बाद भी जब उप सरपंच ने जुर्माना नहीं भरा है। तो बिरजू पिता जहरलाल पंचायत की ओर से जनसुनवाई में पहुंचे और प्रशासन से गुहार लगाई। एमपी (MP News) में जनसुनवाई में अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझा और जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक अगर पंचायत का यह आदेश अवैधानिक निकला, तो सरपंचों पर गाज गिरना तय है। सरधन के पति सुरेंद्र ने बताया कि दस गांवों की पंचायत ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया था, जिसकी जुर्माना राशि अभी तक नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : टीम बदली, लेकिन फूटी किस्मत ने नहीं छोड़ा साथ, IPL 2025 में भी फ्लॉप हुआ कोहली का दोस्त

Exit mobile version