Truck Driving: आजकल प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी, हर जगह नौकरियों की इतनी कमी है कि युवाओं के लिए अच्छे पैकेज वाली नौकरी पाना मुश्किल हो गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रक ड्राइवर और उसकी पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस बीच, आगे बता दें कि एमएससी-बीएससी पास कपल ने छोड़ी 9 से 5 की दौड़, अब साथ में ट्रक चलाकर (Truck Driving) कमा रहे लाखों.
दंपति ने शुरू किया रोजगार
यह दीपक पटेल है जो ट्रक चलाते हैं
दीपक ने MSC किया है और उनकी पत्नी ने BSC किया है। कई जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया और हर जगह वेतन के नाम पर 8000, 9000, 10000, रुपए ही ऑफर हुए
दीपक ने तय किया कि वह ट्रक चलाएंगे। अपने ट्रक को उन्होंने घर बना लिया है जिसमें रजाई गद्दा समेत सभी… pic.twitter.com/W25K16EPfa
— Kavish Aziz (@azizkavish) August 21, 2025
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सबसे ज़्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके अच्छा काम किया है. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहाँ एक दंपति ने अपना घर चलाने के लिए ड्राइविंग सीखी. ये दीपक पटेल हैं जो ट्रक चलाते (Truck Driving) हैं. दीपक और उसकी पत्नी खुश हैं. क्योंकि वे साथ हैं और दुनिया घूम रहे हैं.
Also Read…IPL 2026 से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, इस वजह से लिया ये फैसला
ट्रक को बना लिया अपना घर
दीपक ने MSC किया है और उसकी पत्नी ने BSC की. उसने कई जगह नौकरी के लिए आवेदन किया और हर जगह उसे 8000, 9000, 10000 रुपये ही वेतन मिला. फिर दीपक पटेल ने ठान लिया कि वो अपनी ज़िंदगी किसी के रहमोकरम पर नहीं, बल्कि अपनी मेहनत से जीएगा.
आज दीपक ट्रक चलाता (Truck Driving) है और उसी ट्रक को अपना घर बना लिया है, ट्रक में ही रजाई, गद्दे, ज़रूरत का सारा सामान रखता है. और अब दोनों दंपति ट्रक चलाकर लाखों की कमाई कर रहे है.
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वीडियो को एक्स के अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किए. एक यूज़र्स ने लिखा सब तो ठीक है पर बीवी को ट्रक पर ले जाना बहुत जोखिम भरा काम है.
चोर, लुटेरे और बदमाश अक्सर ट्रक ड्राइवरों (Truck Driving) को निशाना बनाते हैं और किसी महिला को देखकर उनकी नीयत भी खराब हो सकती है, जिससे दीपक की पत्नी को ज्यादा खतरा है. मेरी सलाह है कि दीपक अपनी पत्नी को घर पर ही रखें, उनकी पत्नी का सुरक्षित रहना जरूरी है. दूसरे ने लिखा जो भी हो पर खूबसूरत जोड़ी है.