Posted inन्यूज़

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता का ठनका माथा, सरेआम गोली मारकर दामाद को उतारा मौत के घाट

Murder-Angry-Father-Killed-His-Son-In-Law-By-Shooting-Him-In-Public

Murder: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) के परिसर में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जब एक पिता ने अपनी ही बेटी के पति को सबके सामने गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी पिता अपनी बेटी की इंटर-कास्ट लव मैरिज से नाराज़ था। जिसके चलते गुस्से में आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला

Murder

मृतक की पहचान राहुल कुमार (25) के रूप में हुई है, जो DMCH में बीएससी नर्सिंग के दूसरे वर्ष का छात्र था और सुपौल जिले का रहने वाला था। चार महीने पहले उसने अपनी सहपाठी तन्नू प्रिया से शादी की थी। यह शादी तन्नू के पिता प्रेमशंकर झा को मंज़ूर नहीं थी।

घटना के चश्मदीद बताते हैं कि आरोपी मंगलवार शाम अस्पताल परिसर में पहुंचा और तन्नू व राहुल के पास जाकर अचानक पिस्टल दाग (Murder) दी। गोली लगते ही राहुल ज़मीन पर गिरा और तन्नू की गोद में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरों के बीच, फ्रेंचाइजी ने की नए कप्तान की घोषणा, महज 29 मैच का है अनुभव

छात्रों में आक्रोश

हत्या (Murder) के बाद गुस्साए छात्रों ने आरोपी को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। भीड़ ने आरोपी को इतनी बुरी तरह घायल कर दिया कि उसे पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

इस घटना से कॉलेज और अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। नर्सिंग छात्रों ने इमरजेंसी वार्ड का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाज की सेवाएं प्रभावित हुईं। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने छात्रों को समझाकर हालात पर काबू पाया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दरभंगा पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर झा को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या (Murder) का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और DMCH परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि क्या परिवार की “इज्ज़त” के नाम पर जान लेना कभी जायज़ ठहराया जा सकता है। बिहार समेत देश के कई हिस्सों में आज भी अंतरजातीय विवाह को लेकर सामाजिक मानसिकता बदलने में लंबा वक्त लग रहा है।

यह भी पढ़ें: कैंसिल हुई सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, वजह जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version