Posted inन्यूज़

दोस्त बनें यमराज, प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डाला, फिर हाई प्रेशर से……

Murder Case A Boy Died After A Water Pipe Was Inserted In His Private Part
Murder Case A boy died after a water pipe was inserted in his private part

Murder Case : दोस्तों के साथ हंसी-मजाक और मनोरंजन चलता रहता है। हर कोई अपने दोस्तों साथ बैठकर सारे गम भूल जाता है। लेकिन क्या हो जब दोस्त ही जान के दुश्मन बन जाए और ऐसा मजाक कर दे जिससे की जान के लेने के देने पड़ जाए।

ऐसा कुछ हुआ है फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ। जिसे उसके दोस्तों का मजाक इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान (Murder Case) से हाथ धोना पड़ा।

दोस्तों का मजाक करना बना जान का दुश्मन

हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-58 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पुलिस ने दोस्त के गुप्तांगों को गंभीर रूप से घायल कर उसकी हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह जघन्य अपराध 17 मई को संजय कॉलोनी स्थित एक फार्महाउस में हुआ।

जहां पीड़ित मनोज चौहान अपने चार दोस्तों अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल के साथ मौजूद था। इस घटना (Murder Case) से स्थानीय समुदाय में सनसनी फैल गई है और लोग इस क्रूरता से स्तब्ध हैं।

गुप्तांग में डाला पानी का पाइप

चारों दोस्तों ने मनोज के साथ मजाक करने का सोचा। जिसमें उन्होंने पानी के तेज प्रेशर वाले पाइप को मनोज के गुप्तांग में डाल दिया। इससे मनोज के गुप्तांगों में अंदरूनी चोटें आईं। जब मामला बिगड़ने लगा तो मनोज को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत (Murder Case) हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हत्या के आरोप में संजय कॉलोनी निवासी संदीप और राहुल उर्फ ​​कबूतर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस फिलहाल अतिंदर और कार्तिक का पता लगा रही है। शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें से एक नाबालिग है।

पुलिस ने दो को दिया गिरफ्तार

बता दें कि यह घटना गुरुवार रात 11.30 बजे सामने आई। जब पुलिस नियमित रूटीन पेट्रोलिंग के लिए सीलमपुर स्थित सेंट्रल पार्क पहुंची तो वहां एक बेंच और रास्ते के बीच 16 वर्षीय रेहान उर्फ ​​सीलमपुरिया का खून से लथपथ शव (Murder Case) मिला।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित को तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Murder Case) कर दिया।’

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6….., भारत की बेटियों का धमाका, महिला टीम ने ODI में रचा 445 रनों का इतिहास

Exit mobile version