Murder Case : छत्तीसगढ़ राज्य से एक सनकी पति की हैवानियत सामने आई है। उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह उसकी पहली या दूसरी नहीं बल्कि 10वीं पत्नी थी। यानी वह पहले ही 9 शादियां कर चुका था। हालांकि पहली 9 पत्नियों में से कोई भी फिलहाल उसके साथ नहीं रह रही थी।
आरोपी पति ने 10वीं पत्नी से शादी की और वह उसके साथ रह रही थी लेकिन उसने उसकी भी हत्या (Murder Case) कर दी।
जसपुर में पति ने ली 10 वीं पत्नी की जान
ये है पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। जहाँ पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि रविवार को सुलेसा के कोटवार सर्वनाथ राम ने बगीचा थाने को सूचना दी थी कि सुलेसा के रोपाक्यारी नाले के गड्ढे के पास एक महिला का शव (Murder Case) पड़ा है।
शव कई दिन पुराना लग रहा था और उसमें से दुर्गंध भी आ रही थी। इसके बाद बगीचा पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने देखा शव पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराई तो वह सुलेसा गांव की बसंती बाई का निकला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या (Murder Case) का लग रहा था। संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने महिला की मौत का कारण सिर पर किसी वस्तु से वार करना बताया। जिससे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका को आखिरी बार उसके पति के साथ देखा गया था।
जांच के दौरान पता चला कि पति-पत्नी किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर पति ढुलू राम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि 17 अप्रैल की शाम को दोनों भतीजे की शादी में गए थे।
इस वजह से किया पति ने पत्नी का मर्डर
चोरी करने की बात कहकर उसकी जान ले ली। इस दौरान आरोपी की मां ने मृतका को चावल, साड़ी और तेल चोरी करते देख लिया। आरोपी की मां ने उसे इसकी जानकारी दी। इस पर आरोपी आगबबूला हो गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने उसे तब तक पीटा जब तक उसकी मौत (Murder Case) नहीं हो गई। इसके बाद उसने उसका सिर पत्थर से कुचल दिया और शव को जंगल में फेंक दिया।
इतना ही नहीं आरोपी पूरी रात शव (Murder Case) के पास ही सोता रहा और सुबह उठकर शव को गड्ढे में छिपाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।