Murder Case

Murder Case: आए दिन कईं खौफनाक घटनाएं सामने आती-रहती हैं, जो दिल को दहला देती हैं। ऐसे में एक ऐसी हत्या (Murder Case) की घटना सामने आई है, जिसनें सभी को चौंका दिया है। ये घटना कर्नाटक के बेलगावी की है जहां पर प्रेमी और प्रेमिका ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया। जहां पर लड़के ने पहले लड़की को मारा और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

दरअसल कर्नाटक के शाहपुर में मंगलवार 4 मार्च को 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका का गला रेतकर (Murder Case) कथित तौर पर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में महिला की मौसी के घर पर हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी और मृतक प्रशांत कुंडेकर एक साल से ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप में था और उससे शादी करना चाहता था। हालांकि जब वह शादी का प्रस्ताव लेकर ऐश्वर्या की मां के पास पहुंचा। तो उसने उससे पहले अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने को कहा।

आरोपी ने लड़की पर बनाया था शादी का दबाव

बेलगावी पुलिस कमिश्नर इडा मार्टिन मारबानियांग ने कहा कि कुंडेकर ने कथित तौर पर ऐश्वर्या को जहर देने की कोशिश की। लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उसने चाकू से उसका गला रेत (Murder Case) दिया। कमिश्नर ने कहा कि एक-दूसरे को करीब डेढ़ साल से जानते थे और वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। ऐश्वर्या के परिवार ने उससे शादी करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने को कहा था। आरोपी प्रशांत अपनी प्रेमिका ऐश्वर्या की मौसी के घर पहुंचा जहां वह पहले से मौजूद थी। दरअसल वह वहीं रहती थी।

लड़की ने शादी से किया मना तो रेता गला

आरोपी वहां पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था। उसके पास जहर की बोतल और चाकू भी था। आरोपी प्रशांत ने ऐश्वर्या से एक बार फिर शादी करने को कहा लेकिन प्रेमिका ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी प्रशांत भड़क गया और उसे जबरदस्ती जहर पिलाने की कोशिश की। ऐश्वर्या ने इसका विरोध किया और खुद को बचाने की कोशिश की। विरोध देखकर आरोपी भड़क गया। गुस्से में उसने जेब से चाकू निकाला और पीड़िता की गर्दन रेत (Murder Case) दी। इससे प्रेमिका की अत्यधिक खून बहने से मौके पर ही मौत (Murder Case) हो गई।

प्रेमिका को मारकर प्रेमी ने खाया जहर

मृतिका ऐश्वर्या को मरता देख प्रेमी प्रशांत ने जेब में रखी जहर की बोतल निकाली और पी ली। इसके बाद प्रेमी की भी मौके पर ही मौत (Murder Case) हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके (Murder Case) पर पहुंची। शहर के पुलिस आयुक्त यदा मार्टिन समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : कपड़ों की तरह इस लड़के की आँखें भी बदलती है रंग, जानकर हैरान हो जाएंगे ये अनोखी खबर