Murder Case : मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड (Murder Case) के बाद तो पत्नी द्वारा पति को मारने की छड़ी सी लग गई है। पत्नी मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या कर उसे नीले रंग के ड्रम में डाल दिया, जबकि अमरदीप के प्यार में पागल रविता ने अपने पति अमित की हत्या कर उसे सांप से कटवा दिया।
इतना ही नहीं औरैया जिले में एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के लिए शादी के 15 दिन बाद ही कॉन्ट्रैक्ट किलर से अपने पति की हत्या (Murder Case) करवा दी। अब देवरिया जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पति का शव ट्रॉली बैग में मिला।
Murder Case : देवरिया में पत्नी ने पति की ली जान
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यह मामला मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड जैसा ही है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को 55 किलोमीटर दूर ठिकाने लगा दिया।
दरअसल देवरिया के तरकुलवा मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Murder Case) कर दी। अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की हत्या करने के बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसका शव ट्रॉली बैग में भरकर घर से दूर तरकुलवा इलाके में फेंक दिया।
प्रेमी के साथ हत्या कर ट्रॉली बैग में फेंका शव
उत्तर प्रदेश के देवरिया वाले इस मामले में दंपत्ति मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले थे। महिला का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो उसने इसका विरोध किया।
महिला को जब लगा कि उसका पति उसके और प्रेमी के बीच आ रहा है तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या (Murder Case) कर दी। पुलिस को इसकी जानकारी ना हो इसके लिए उन्होंने शव को ट्रॉली बैग में डालकर फेंक दिया। लेकिन अब पुलिस ने शव की पहचान कर ली है।
पत्नी का भांजे के साथ चल रहा था इश्क
इस हत्या से गांव में भी हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के मुताबिक नौशाद सऊदी में काम करता था। एक सप्ताह पहले ही वह लौटा था। ग्रामीणों के मुताबिक सऊदी में काम करने की वजह से नौशाद की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई थी। गांव वालों के अलावा नौशाद को भी इस बात की जानकारी हो गई।
जिसके बाद एक पंचायत बुलाई गई जिसमें फैसला लिया गया कि नौशाद की पत्नी और भतीजा एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे। लेकिन जैसे ही नौशाद सऊदी गया और उसकी पत्नी का उससे फिर से प्यार पनपने लगा।
आरोपियों ने शव के पास ही छोड़ दिए सारे सबूत
इस तरह पुलिस हत्यारी पत्नी तक पहुंची। नौशाद की हत्या करने के बाद उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने शव को उसी सूटकेस में फेंक दिया जो वह सऊदी से लेकर आया था। जल्दबाजी में उन्होंने टैग और कुछ कागजात ट्रॉली बैग में छोड़ दिए। जिसके आधार पर पुलिस गांव पहुंची और हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
नौशाद की हत्या (Murder Case) के बाद उसकी बेटी रो रही है और अपनी मां को कोस रही है। ग्रामीण भी हत्यारी पत्नी को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : A ग्रेड में शामिल होने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोहली की वजह से BCCI हुई मजबूर