Posted inन्यूज़

नेम-फेम देख प्यार, फिर डेढ़ साल से थे शारीरिक संबंध, भनक लगते ही पति को अपने दुपट्टे से ही…….

Murder-Case- In Haryana, Wife Killed Her Husband With The Help Of Her Youtuber Lover

Murder Case : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड  (Murder Case) जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। हरियाणा के भिवानी से एक नया मामला सामने आया है। एक यूट्यूबर और उसकी प्रेमिका ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और वह मृतक महिला का पति था। यूट्यूबर सुरेश और रवीना ने मिलकर दिन में प्रवीण की गला घोंटकर हत्या (Murder Case) कर दी।

लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात होने और सभी के सो जाने का इंतजार किया। पुलिस रिमांड के दौरान हिसार पुलिस ने दोनों से खुलासा करवाया है।

मेरठ जैसा Murder Case हरियाणा में भी आया सामने

Murder Case

यूट्यूबर सुरेश और रवीना ने मिलकर दिन में उसके पति प्रवीण हत्या (Murder Case) कर दी। लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात होने और सभी के सो जाने का इंतजार किया। पुलिस रिमांड के दौरान हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने उसे रवीना के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

इसके बाद जब प्रवीण झगड़ने लगा तो उसने रवीना के साथ मिलकर बिस्तर पर दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

झगड़े के बाद पति की हत्या

Murder Case

रवीना 25 मार्च को घर आई थी और दिन में प्रवीण से झगड़े की भनक परिजनों को भी लग गई थी। लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि झगड़े के तुरंत बाद रवीना और उसके प्रेमी सुरेश मिलकर उसकी हत्या (Murder Case) कर देंगे।

28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को दिनोद रोड पर नाले के अंदर सड़ी-गली हालत में मिला था। बात इतनी थी कि प्रवीन ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी के साथ देख लिया था।

दिन में हत्या और देर रात में लगाया शव को ठिकाने

देर रात करीब ढाई बजे जब सभी सो गए तो रवीना और सुरेश शव को बाइक पर लेकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड नाले पर ले गए और शव (Murder Case)  (Murder Case) को ठिकाने लगा दिया।

भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की शादी रेवाड़ी के गांव जूडी निवासी रवीना (32) से हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल ने अपने पिता को खो दिया है। मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के साथ रह रहा है।

इंस्टाग्राम पर हुई थी सुरेश और रवीना की दोस्ती

पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी रवीना से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी और फिर वे दोनों साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी। जिसका पता उसके पति को चल गया था। हत्या वाले दिन प्रवीण ने दोनों को रवीना के घर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

जिसके बाद उसकी हत्या (Murder Case) कर दी गई। प्रवीण की हत्या के बाद रवीना दिनभर सामान्य रही और शाम को भी जब परिजनों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने अनजान होने का नाटक किया।

परिजनों ने रिपोर्ट लिखाने के बाद सच्चाई आई सामने

परिजनों ने प्रवीण की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की मदद से उन्होंने घर से लेकर घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि आरोपी रवीना और सुरेश प्रवीण को बीच में बैठाकर बाइक पर ले जा रहे थे।

इससे उन्हें हत्या का शक हुआ। सबूत मिटाने और शव (Murder Case) को खुर्द-बुर्द करने के लिए शव को दिनोद रोड़ पर करीब 200 मीटर की दूरी पर नाले में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : ‘अगर मैं हीरो होता तो..’ 69 की उम्र का ये विलेन प्रियंका चोपड़ा को करना चाहता था किस, पहले से कर चुका है 3 शादी

Exit mobile version