Posted inन्यूज़

दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाया सनकी आशिक, बीच बाजार में प्रेमिका का काटा गला, फिर अपना….

Murder-Case-Lover-Kill-Girlfriend-In-Market

Murder Case : आए दिन देश-दुनिया में वारदात की कई खबरें सामने आती है। जहां आपसी रंजिश के चलते या प्रेमी-प्रेमिका के केस में कई वारदात सामने आती है। जहां पर मर्डर केस (Murder Case) भी सामने आते है। ऐसे में एक मर्डर केस दिल्ली से सामने आया है। जहां पर प्रेमी ने प्रेमिका को ही चाकू से मार दिया।

इस वारदात को उसने अकेले में या सुनसान क्षेत्र में नहीं बल्कि बीच बाजार में अंजाम दिया था। इसे देखकर आसपास के लोगों में भी भयानक खौफ उत्पन्न हुआ था। आइए जानते है पूरा मामला (Murder Case) क्या है?

दिल्ली में दिलदलहा देने वाला Murder Case

दिल्ली के कैंट इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना (Murder Case) सामने आई है। जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। साउथ वेस्ट दिल्ली के कैंट इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने आधी रात को बीच सड़क पर अपनी कथित प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया।

इस खौफनाक वारदात में युवक ने पहले लड़की पर कई वार किए और फिर उसी चाकू से अपना गला रेत लिया। दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह वारदात रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जब सड़क पर मौजूद लोगों के सामने यह खौफनाक मंजर सामने आया।

प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका को चाकू से रौंदा


दिल्ली कैंट पुलिस को रात करीब 11 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। किसी राहगीर ने सूचना दी थी कि लड़की और लड़का खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फुटपाथ पर खून बह रहा था। लड़की के गले से काफी खून निकल रहा था।

राहगीर ने उसके गले में कपड़ा बांध रखा था ताकि उसका खून ज्यादा ना बहे। पास में ही एक लड़का भी खून से लथपथ हालत में पड़ा था। युवती को चाकू मारने के बाद उसने खुद को भी चाकू मार लिया। पास में ही खून से सना हुआ (Murder Case) चाकू पड़ा था।

प्रेमी ने खुद को भी चाकू से किया जख्मी

इस घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पास मिले मोबाइल फोन की मदद से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना (Murder Case) प्रेम प्रसंग से जुड़ी लग रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़िता के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सिरफिरा आशिक चीखता-चिल्लाता अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा और पलक झपकते ही उस पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस कर रही इस खौफनाक वारदात की जांच

युवती का गला (Murder Case) कटते ही खून बहने लगा और वह जमीन पर गिरकर दर्द से तड़पने लगी। इसके बाद युवक ने अपने सीने समेत कई जगहों पर चाकू से वार कर जान देने की कोशिश की। दोनों खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे। जबकि घटना से घबराए आसपास के लोग यह खौफनाक मंजर देखते रहे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या (Murder Case) के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : “वो अपनी इज्जत लुटा रहा है…” जिसने करियर बर्बाद करने का लगाया था आरोप, उसने अब एमएस धोनी पर किया तीखा हमला

Exit mobile version