Posted inन्यूज़

‘प्लीज किसी को मत बताना….’ किन्नर समझकर अपनी ही बेटी की कर डाली हत्या, फिर पत्नी के पैरों में गिड़गिड़ाया कलयुगी पिता

Murder Case

Murder Case: बिहार के पूर्णिया में एक पिता द्वारा मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पिता को शक था कि उसकी 18 महीने की बेटी ट्रांसजेंडर है और इसी के चलते उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। घटना के बाद मां ने स्थानीय थाने में पति, देवर और सास के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज (Murder Case) कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता ने डेढ़ साल की बेटी को मार डाला

मामला पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक पिता ने ट्रांसजेंडर होने के शक में अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या (Murder Case) कर दी। मृतका 18 महीने की थी। मृतका जानवी कुमारी की मां हिना कुमारी ने बताया कि उसके पति, सास और देवर जानवी को जन्म से ही ट्रांसजेंडर मानते थे।

हिना ने बताया कि इससे पहले भी उसके पति ने बेटी को मारने की कोशिश की थी। इसी बीच उसके पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी और देवर कैलाश राम ने जानवी का नाक-मुंह दबाकर हत्या कर दी। जब वह घर लौटी तो उसके पति ने उसका पैर पकड़ लिया और कहा कि उसने अपनी बेटी को मार दिया है और वह यह बात किसी को न बताए।

किन्नर समझकर बेटी का किया कत्ल

हिना कुमारी ने बताया कि उसके पति, सास और देवर ने उसकी बेटी को किन्नर समझकर मार (Murder Case) डाला। भवानीपुर थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के आरोपी पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहुत जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने भवानीपुर थाने पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी पिता ब्रह्मदेव कुमार से पूछताछ की

मृतिका की मां ने पति, सास और देवर पर लगाया आरोप

मृतका की मां हिना कुमारी ने बताया कि मंगलवार को वह मकई छीलने के लिए खेत की ओर गई थी। इसी बीच सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के बहकावे में आकर उसके पति ब्रह्मदेव कुमार ने बेटी का नाक-मुंह दबाकर हत्या (Murder Case) कर दी। जन्म से ही बच्ची को मारने की योजना बना रहा था। मृतका जाह्नवी कुमारी की मां हिना कुमारी ने बताया कि उसके पति, सास और देवर जन्म से ही उसे किन्नर कहते थे।

बेटी की हत्या करने के बाद गिड़गिड़ाया पति

वह पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाती रही लेकिन मृतका की मां ने पुलिस को बुला लिया। हिना कुमारी ने बताया कि जब वह मकई छील कर घर वापस आई तो उसके पति ने उसके पैर पकड़ लिए और कहने लगा कि उसने बेटी जाह्नवी को मार (Murder Case) दिया है। वह इस बारे में शोर न मचाए। हालांकि उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : शार्दुल – सिराज समेत इन खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की घोषणा!

Exit mobile version