Posted inन्यूज़

मामूली से मोबाइल के लिए 12 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, गला काटा, फिर नाक-कान के गहने लूट ले गए बदमाश

Murder-Case-Where-12-Year-Old-Was-Murdered

Murder Case : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां 12 वर्षीय मासूम बच्ची जाह्नवी की गला रेतकर हत्या (Murder Case) कर दी गई। लुटेरों ने घर में घुसकर तलाशी ली लेकिन जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे बच्ची के नाक और कान से जेवर निकालकर भाग गए।

बाँसवाड़ा में 12 वर्षीय बच्ची को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह लालजी पाटीदार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर गए थे। घर पर उनकी 12 वर्षीय बेटी जाह्नवी अकेली थी। मां कुछ देर के लिए घर आई और खाना बनाकर फिर खेत पर चली गई। जब परिजन घर लौटे तो किचन में जाह्नवी का खून से लथपथ शव (Murder Case) देखकर बेहोश हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर लोहारिया थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी सुदर्शन पालीवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के लिए चित्तौड़गढ़ से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।

बच्ची को अकेला देखकर दिया वारदात को अंजाम

बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक घर में घुसकर 12 वर्षीय बालिका की गला रेतकर हत्या (Murder Case) कर दी। इस दुखद घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई।

घटना के समय बालिका घर में अकेली थी। जबकि परिवार के लोग खेतों में काम करने गए हुए थे। दोपहर में जब परिवार के लोग काम निपटाकर घर लौटे तो अंदर से दरवाजा खुला हुआ था।

बच्ची को मारकर लेकर गए उसके जेवर

आवाज लगाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो वे रसोई में गए तो देखा कि जाह्नवी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। युवती का गला कटा हुआ था और आसपास खून बिखरा हुआ था। परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मृतका के परिजनों के अनुसार जाह्नवी के नाक और कान के आभूषण गायब थे।

साथ ही घर की पहली मंजिल पर एक कमरे में रखा बक्सा खुला मिला। लेकिन अन्य सामान सही सलामत था। घटना (Murder Case) की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की सघन जांच

मामले (Murder Case) की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि युवती की धारदार हथियार से हत्या की गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है कि यह लूट का मामला है या हत्या के पीछे कोई और वजह है।

शाम को काफी समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। जिसके बाद शव को मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस हर एंगल से मामले (Murder Case) की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिली A ग्रेड में जगह, रोहित-कोहली हुए बाहर

Exit mobile version