Posted inन्यूज़

गैंग बना ली गुरू मां ने! पति की हत्या कर जंगल में जलाया, 3 छात्रों के साथ मिल रची खौफनाक साजिश 

Murder-Case-Wife Along With 3 Students Killed Her Husband And Burnt Him In The Forest
murder-case-Wife along with 3 students killed her husband and burnt him in the forest

Murder Case : बीते कुछ दिनों से पत्नी के कुकृत्यों के मामले ज्यादा सामने आ रहे है। कुछ पत्नियां गैर आदमी के साथ संबंध बनाकर अपने पति को धोखा दे रही है और फिर बाद में उनकी हत्या कर रही है। ऐसे मामले भी सामने आए जिनसे दिल दहल जाता है।

ऐसा ही एक मर्डर केस (Murder Case) की खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से यह खबर सामने आ रही है।

महाराष्ट्र में पत्नी ने कर दी पति की हत्या

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रधानाध्यापिका ने अपने शिक्षक पति को जहर देकर मार (Murder Case) डाला। क्योंकि वह शराब पीने का आदी था। इसके बाद मंगलवार 20 मई को प्रधानाध्यापिका ने पढ़ने आने वाले नौवीं कक्षा के तीन छात्रों की मदद से अपने पति के शव को जंगल में ले जाकर जला दिया।

इस मामले में लोहारा पुलिस ने प्रधानाध्यापिका निधि शांतनु देशमुख जिसकी उम्र 23 वर्ष है उसको गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के लिए तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी निधि जिसकी उम्र 23 वर्ष है उसको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में पत्नी ने कबूल किया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक मृतक शराब पीकर हर रोज अपनी पत्नी से मारपीट करता था।

वह उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करता था। पत्नी इससे तंग आ चुकी थी। इसलिए एक दिन उसने केले के शेक (Murder Case) में जहर दे दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी ने साजिश में 3 नाबालिग छात्रों को किया शामिल

इसके बाद आरोपी पत्नी ने अपने ट्यूशन के तीन नाबालिग छात्रों को विश्वास में लेकर पति के शव (Murder Case) को ठिकाने लगाने की पूरी योजना बनाई। फिर रात में आरोपी पत्नी छात्रों को साथ लेकर शव को चौसाला के जंगल में ले गई। वहां उसने पति के शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

लेकिन पुलिस ने स्थानीय सूत्रों की मदद से इस हत्याकांड को सुलझा लिया। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीनों नाबालिग छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस कारण से किया पत्नी ने पति का खून

मृतक शिक्षक का नाम शांतनु अरविंद देशमुख है। शांतनु और उसकी पत्नी (आरोपी) दोनों यवतमाल के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाते थे। शांतनु स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, जबकि पत्नी प्रधानाध्यापिका थीं।

दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था। झगड़े से छुटकारा पाने के लिए प्रधानाध्यापिका ने 13 मई की रात अपने पति की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : ‘टूर्नामेंट में कई बार…’ जीत के बावजूद छलका Rishabh Pant का दर्द, विरोधी टीम की तारीफ

Exit mobile version