Posted inन्यूज़

देश में नहीं खत्म हो रहा औरतों का अत्याचार, मुस्कान की तरह औरैया की लड़की ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी संग पति की कर दी हत्या

Murder-Case-Wife-Got-Husband-Kill-After-Marriage

Murder Case : देश में आए दिन औरतों का काला रूप सामने आ रहा है। आए दिन कोई ना केस ऐसा आ रहा है जिसमें पत्नी ही अपने पति का काल बनकर आ रही है। ऐसे में अभी सौरभ हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामला (Murder Case) सामना आया है और ये मामला यूपी के ही औरैया से सामने आया है। जहां पर शादी के 15 दिन के अन्दर ही पत्नी ने अपने पति कि हत्या करवा दी है। इस मामले को सुनकर हर कोई दंग रह गया है।

औरैया में आया पति की हत्या का मामला

Murder Case

उत्तर प्रदेश के औरैया में मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा ही एक और मामला सामने आया है। जिले के सहार इलाके में एक व्यक्ति की हत्या (Murder Case) उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से भाड़े के हत्यारे से कराई थी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और पैसों के लिए हत्या करने वाले बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। 5 मार्च को मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार की शादी फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी।

शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने करवाई पति की हत्या

Murder Case

शादी के 15 दिन बाद यानी 19 मार्च को दिलीप को गोली मार दी गई थी। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा (Murder Case) किया। हत्या की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी।
मुंह दिखाई में प्रगति को दिए गए पैसों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग और एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी देकर करवाई हत्या

दिलीप की एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से दुकान थी। वह कन्नौज में हाइड्रा क्रेन पर काम करता था। 19 मार्च को वह काम से घर लौट रहा था। इस दौरान वह सहारा थाना क्षेत्र में एक होटल पर रुका। इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार पहुंचे। उन्होंने खाई में गिरी कार को हाइड्रा की मदद से बाहर निकालने के बहाने दिलीप को अपने साथ ले लिया। इसके बाद दिलीप घर नहीं लौटा। इसके बाद वह होटल से करीब सात किलोमीटर दूर औरैया जिले के पलिया गांव के पास गंभीर हालत (Murder Case) में मिला।

शादी के चौथे दिन ही पत्नी ने रची थी साजिश

इलाज के दौरान 21 मार्च को उसकी मौत हो गई। शव के पोस्टमार्टम में पता चला कि उसके सिर में 315 बोर के तमंचे से गोली मारी गई थी। शादी के चौथे दिन मायके जाने के बाद पत्नी ने पूरी साजिश रची और पति की हत्या (Murder Case) के लिए कांट्रैक्ट किलर को हायर किया। सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ था।
जिसमें एक लाख रुपये एडवांस मिलने के बाद कांट्रैक्ट किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या (Murder Case) कर दी। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
Exit mobile version