murder Case: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में करंट लगने से हुई करण देव की मौत के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि करण देव की पत्नी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. पति की हत्या के लिए पत्नी ने पहले उसे नींद की गोलियां खिलाईं और फिर बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या (murder Case) कर दी।
इस नृशंस हत्या में पत्नी का प्रेमी भी शामिल था. पुलिस ने जब महिला का मोबाइल चेक किया तो पूरा मामला सामने आ गया।
क्या है पूरा मामला?
सुष्मिताः देखो दवा खाकर मरने में कितना टाइम लगता है, तीन घंटे हो गए, न उल्टी हो रही है, न पॉटी, कुछ नहीं। मरा भी नहीं है।
राहुल: अगर कुछ और समझ नहीं आ रहा, तो करंट दे दो।
सुष्मिताः कैसे बांधू उसे करंट देने के लिए?
राहुल: टेप से बांधो।
सुष्मिताः सांस बहुत धीरे चल रही है।… pic.twitter.com/qNuIwjyyB0
— Kavish Aziz (@azizkavish) July 20, 2025
दिल्ली के उत्तम नगर में हुई हत्या (murder Case) के मामले में पुलिस ने बताया कि करण देव की 13 जुलाई को अपने घर में करंट लगने से मौत हो गई थी। इस दौरान परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में परिवार ने इसे गंभीर हादसा माना और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने परिवार को मना लिया और एहतियात के तौर पर करण देव के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।
Also Read…रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच, एशिया कप 2025 से पहले 4 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया नाम वापिस
भाई की हत्या का शक
पूरे मामले में तब नया मोड़ आया जब करण के भाई कुणाल ने 16 जुलाई को पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान उसने अपने भाई की हत्या (murder Case) का शक जताया। पुलिस ने उसकी बातों को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच के दौरान मृतक की पत्नी पर बार-बार शक हुआ।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी (Wife) का किसी और के साथ संबंध था. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका एक दोस्त है, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध है।
मर्डर को कैसे दिया अंजाम?
आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को खत्म करने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि पत्नी ने शायद पहले अपने पति को नींद की गोलियां देकर गहरी नींद में सुला दिया था।
जब पति गहरी नींद में सो गया, तो महिला ने उसे बिजली के झटके देने शुरू कर दिए। इस दौरान पति की मौत (murder Case) हो गई। इसके बाद महिला ने परिजनों को सूचना दी और करण देव को अस्पताल ले गई। पुलिस पूरे मामले में सबूत जुटाने में लगी है।
Also Read…भाई-भाई ने रचाई एक ही लड़की से शादी, इस गांव में निभाई जाती है अनोखी परंपरा