Murder Case : आए दिन पत्नियों द्वारा पति की हत्या (Murder Case) करने के मामले सामने आ रहे है। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की आग अभी तक बुझी भी नहीं है कि उससे पहले ही कईं केस ऐसे आए हैं जिसमें पत्नियों ने पति की हत्या कर दी है। अब एक बार फिर मेरठ शहर पत्नी के द्वारा किए जुर्म से दागदार हो चुका है।
एक बार फिर शहर में एक महिला ने अपने ही पति को प्रेमी के साथ मिलकर मार (Murder Case) डाला है।
सांप से कटवाकर खुद के पति की ली जान?
दरअसल ये मामला पुराना जिसमें एक युवक की जांच सर्प के डसने के कारण चली गई थी। जिसमें लोगों ने मान भी लिया था कि सर्प डंस के चलते ही युवक अमित की मृत्यु हुई है। लेकिन अब इसमें एक नया चौंकाने खुलासा हुआ है।
ये कोई साधारण मौत नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी और इसके पीछे उसकी ही पत्नी रविता का हाथ था। इस जुर्म में खुद का नाम नहीं आए इसलिए उसने पूरी प्लानिंग के साथ इस वाकये (Murder Case) को अंजाम दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला पत्नी का कच्चा-चिट्ठा
अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
इस दौरान पता चला कि अमित की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अमित की हत्या (Murder Case) की है। एसएसपी ने बताया कि रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
सांप को बनाया हत्या का दोषी
पुलिस के मुताबिक अमरदीप ने पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे से 1000 रुपये में वाइपर सांप खरीदा था। रात में सोते समय अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। दोनों आरोपियों ने हत्या को हादसे में बदलने की गहरी साजिश रची।
इसके बाद सांप को शव के नीचे दबा दिया। दबाव में आकर सांप ने अमित को कई बार डसा। सुबह रविता ने साजिश के तहत हत्या (Murder Case) को हादसा दिखा दिया।
रविता और अमरदीप का था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों के मुताबिक अमरदीप का अमित के घर आना-जाना था। इसी दौरान अमरदीप का अमित से प्रेम संबंध हो गया। उसका एक साल से रविता से प्रेम संबंध था। अमरदीप और रविता की इस दौरान ही नजदीकियां बढ़ी थी। इसकी खबर अमित को भी लगने लगी थी। इसलिए ही अमित को अपने प्रेम में गले की हड्डी बनने से पहले ही उसका काम तमाम कर दिया और इस हत्या (Murder Case) को हादसे का नाम दे दिया था ताकि किसी को उन पर शक ना हो।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैच के दौरान मैदान में अंपायर की हुई मौत