Posted inन्यूज़

75 साल के ससुर से संबंध बनाती थी बहू, फिर नए युवक के लिए रची घिनौनी साजिश

Murder-News-Daughter-In-Law Had Relations With 75-Year-Old Father-In-Law, Then Killed Him For A New Man

Murder News : गुजरात के खेड़ा जिले की एक रंगीनमिजाज बहू की कहानी ने सभी को चौंका दिया है। बहू ने 2 लाख रुपये के लिए अपने ससुर की बेरहमी से हत्या (Murder News) कर दी। पता चला कि बहू और ससुर के बीच संबंध थे। दोनों घर के बाहर एक निजी कमरे में अनैतिक संबंध बनाते थे। ससुर इसके बदले बहू को पैसे देता था।

लेकिन फेसबुक के जरिए बहू किसी दूसरे युवक के संपर्क में आ गई और युवक ने उसे विदेश जाने का लालच दिया। उसे 2 लाख रुपये की जरूरत थी। पैसे नहीं मिलने पर बहू ने अपने ससुर का प्राइवेट पार्ट काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

पैसों के लालच में बहू ने की ससुर की हत्या

मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बहू और ससुर के बीच अनैतिक संबंध थे और ससुर संबंध बनाने के बदले अपनी बहू को पैसे देता था। लेकिन फेसबुक के जरिए बहू दूसरे युवक के संपर्क में आई।

युवक ने उसे विदेश जाने का लालच दिया। इसके लिए उसे 2 लाख रुपए की जरूरत थी। उसने ससुर से पैसे मांगे लेकिन जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने अपने ससुर का प्राइवेट पार्ट काटकर उसकी हत्या (Murder News) कर दी।

महिला ने कबूला अपना जुर्म और किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक खेड़ा जिले के डाकोर के भगत जैन मोहल्ले में रहने वाला जगदीश शर्मा 3 दिन से लापता था। परेशान परिजन जब उसके पते पर पहुंचे तो वहां ताला लगा था।

लेकिन जब ताला तोड़कर घर के अंदर देखा तो उसका शव (Murder News) नग्न अवस्था में और क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बहू और ससुर के बीच बनता था संबंध

मृतक के बड़े बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि मृतक की मौत सिर और प्राइवेट पार्ट पर चोट लगने से हुई है। पुलिस ने जब छोटे बेटे की पत्नी मनीषा शर्मा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ससुर अपने संबंध को गुप्त बनाए रखने के लिए बहू को पैसे भी देता था।

दोनों का अवैध संबंध चरम पर था। दोनों पूरी सहमति से एक दूसरे के साथ संबंध बना रहे थे। अगर सोशल मीडिया के जरिए कोई तीसरा विदेशी शख्स नहीं आता तो सबकुछ ठीक रहता।

सोशल मीडिया पर प्यार और ससुर से झगड़ा

सोशल मीडिया के जरिए बहू तीसरे विदेशी शख्स से रिश्ते में आ गई। विदेश जाने के लिए बहू ने ससुर से दो लाख रुपये मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। तो बहू को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने ससुर के सिर पर वार कर उसकी हत्या (Murder News) कर दी। इस तरह अवैध संबंधों का अंत होता है।

यह भी पढ़ें : गंभीर की सिफारिश पर BCCI का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप 2027 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को चुना कप्तान और उपकप्तान

Exit mobile version