Posted inन्यूज़

लाइव मैच में दिखा कुदरत का कहर, अम्पायर समेत कई खिलाड़ियों पर गिरी बिजली, खौफनाक VIDEO देख उड़े सभी के होश

लाइव मैच में दिखा कुदरत का कहर, अम्पायर समेत कई खिलाड़ियों पर गिरी बिजली, खौफनाक Video देख उड़े सभी के होश

Video: खेल के मैदान में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देती है। ऐसी ही एक खबर खेल जगत से सामने आई है, जहां लाइव मैच के दौरान कुदरत का कहर बरसा है। आपको बता दें, इस मैच में बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई और रेफरी समेत काफी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लाइव मैच में दिखा कुदरत का कहर

Video

दरअसल यह मामला पेरू के चिलका शहर का है, जहां दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था। पहले हाफ तक जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से बढ़त बना रखी थी। इसी दौरान मौसम ज्यादा खराब हो गया तो रेफरी ने गेम रोक दिया। साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा गया। रेफरी के आदेश के बाद खिलाड़ी मैदान से बाहर जा ही रहे होते हैं, तभी अचानक आकाश से आफत टूट पड़ी।।आकाश से बिजली 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा पर गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 427 रन का लक्ष्य, और सिर्फ 2 रन पर ढेर हुई टीम, इंग्लैंड क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

गंभीर रूप से खिलाड़ी हुए घायल

बिजली गिरने से रेफरी समेत 5 खिलाड़ी भी जमीन पर गिर गए। इस हादसे में 40 साल के गोलकीपर हुआन चोका गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरे प्लेयर्स में से 1-2 उठने की भी कोशिश की। इन सभी घायल खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Video) हो रहा है।

पहले भी हो चुका है हादसा

मैच के दौरान बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत की यह घटना पहली नहीं है। इस साल के शुरुआत में भी ऐसी घटना हुई थी। फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिर गई थी। उस वक्‍त बिजली गिरने से 35 साल के सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: सालों की सेवा के बाद नौकरानी की थी शादी, अमीर परिवार ने दिया बेटी जैसा सम्मान, आखिरी दिन झोली भर किया विदा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version