KIIT University: ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित केआईआईटी यूनिवर्सिटी (KIIT University) में नेपाल की एक छात्रा की मौत को लेकर हंगामा मच गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। रविवार, 16 फरवरी की शाम उसका मृतिक शरीर हॉस्टल के कमरे में मिला। इसके बाद पूरे कैंपस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला …
KIIT यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड
भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT University) के हॉस्टल में 16 फरवरी को नेपाल की एक B.Tech थर्ड ईयर की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के सुसाइड करने के पीछे प्रेम संबंध को बताया जा रहा है। मृतिका के चचेरे भाई ने ये दावा किया था कि एक छात्र उनकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा था।
इस घटना ने पूरे कैंपस को हिला कर रख दिया। छात्रा की मौत के बाद यहां पढ़ने वाले सभी नेपाली छात्र आक्रोशित हो गए और वह विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे है। देखते ही देखते मामला काफी गंभीर हो गया है।
6 लोग हुए गिरफ्तार
भुवनेश्वर स्थित कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT University) में नेपाली छात्रा के आत्महत्या के मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें उस छात्रा का एक बैचमेट, KIIT के तीन डायरेक्टर समेत दो सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं। आपको बता दें, ओडिशा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया है।
इसी मामले को देखते हुए, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि भारत में नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों को नेपाली छात्रों की मदद के लिए ओडिशा भेजा गया है। उन्होंने नेपाली छात्रों से अपील की है कि वे या तो हॉस्टल में रहें या फिर घर लौट आएं।
यह भी पढ़ें: Team India को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर हुए ऋषभ पंत