Posted inन्यूज़

‘बच्चे पैदा करना समय की बर्बादी’ मशहूर सेलेब्स ने दिया ऐसा बयान, बोला – ‘इतने में करोड़ों कमा लेंगे..

Nikhil-Kamath-Doesnt-Want-To-Have-Kids
Nikhil Kamath

Nikhil Kamath: बच्चे होना और माता-पिता बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुकून देने वाला पल होता है। यह हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे हों और उनका परिवार हो। लेकिन अब आधुनिक युग में लोगों की सोच में बदलाव देखने को मिला है। लोग अब शादी से कटने लगे हैं और बच्चे पैदा करने में रुझान नहीं रखते हैं। ऐसे में एक सेलेब्रिटी (Nikhil Kamath) ने भी इस पर अपनी राय रखी है। जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

बच्चे पैदा करने को लेकर निखिल ने दिया बयान

दरअसल मशहूर बिजनेसमैन और अरबों कमाने वाले जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ (Nikhil Kamath) आज भी किराए के घर में रहते हैं। आप जानते ही होंगे कि उन्होंने आज तक कोई घर नहीं खरीदा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि निखिल कामथ अपने परिवार को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। इसके पीछे वह एक बड़ी वजह बताते हैं। दरअसल पैसों को लेकर निखिल कामथ का फंडा बिल्कुल साफ है। उनके मुताबिक, अगर उनके बच्चे होंगे तो उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

ख़ास वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहते हैं कामथ

निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने शादी और बच्चों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बच्चे पैदा करने का शौक नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह बच्चे पैदा करके उन्हें 18-20 साल तक सिर्फ इसलिए नहीं पालना चाहते कि वे बड़े होकर उनकी देखभाल करेंगे। उन्होंने (Nikhil Kamath) कहा कि मैं 18-20 साल तक बच्चों की परवरिश करूं और फिर सोचूं कि बच्चे बाद में मेरी देखभाल करेंगे। अगर बच्चे 18 साल के बाद ऐसा नहीं करते हैं तो वे देखभाल करने से मना कर देते हैं।

कामथ ने जीवन जीने का बताया अपना फंडा

कामथ (Nikhil Kamath) कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग मरने के बाद याद किए जाने के लिए काम क्यों करते हैं? कामथ के मुताबिक, मरने के बाद याद किए जाने की क्या जरूरत है। उनका कहना है कि इंसान को इस जीवन में अच्छे से जीना चाहिए। आपको जो भी लोग मिलें उनसे अच्छा व्यवहार करना चाहिए। आपको बता दें कि कामथ (Nikhil Kamath) पिछले साल गिविंग प्लेज का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने थे। इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति दान में दे दी है।

अरबों रुपए के मालिक हैं निखिल

बता दें 36 वर्षीय निखिल (Nikhil Kamath) सबसे युवा अमीर व्यक्ति है। उन्हें तीन बार सेल्फ मेड अमीर इंसान की सूची में शामिल किया गया है। उनकी निजी संपत्ति 3 अरब डॉलर के आसपास बताई जाती है। उनकी कंपनी भी करीब 60 हजार करोड़ रुपए की है।

यह भी पढ़ें : गरीबी की वजह से हफ्ते में 3 दिन खान खाता है ये एक्टर, भीख मांगकर काट रहा है जीवन

Exit mobile version