Posted inन्यूज़

घरवालों को चकमा देकर फरार हुई निकिता… पंजाब पहुंचकर बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

Nikita Escaped By Deceiving Her Family
Nikita escaped by deceiving her family

Boyfriend: अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद, मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले की रहने वाली निकिता लोधी भी लापता हो गई थी. हालाँकि, अब निकिता मिल गई है. उसे पंजाब के संगरूर ज़िले से बरामद किया गया है. एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया, “निकिता अपने घर से हार्वेस्टर चलाने वाले एक युवक के साथ भाग गई थी. इतना ही नहीं, बॉयफ्रेंड (Boyfriend) और उस लड़की ने पंजाब के एक मंदिर में शादी भी कर ली है.”

घर से भाग के की शादी

Nikita Lodhi Missing

रायसेन के गैरतगंज से पुलिस की एक टीम निकिता के परिजनों को लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गई है. जानकारी के अनुसार, निकिता 18 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के बाद रायसेन जिले के गैरतगंज से लापता हो गई थी. निकिता अब अपने परिवार के साथ है, क्योंकि उसका परिवार बुधवार को ही पंजाब पहुँच गया था. जाँच के दौरान निकिता की लोकेशन पंजाब में अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ पाई गई.

Also Read…SRH से नाता तोड़कर शमी ने पकड़ी नई राह, IPL 2026 में इस टीम में आ सकते हैं नजर

पंजाब के मंदिर में की शादी

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया, “निकिता हार्वेस्टर चलाने वाले युवक मनीष के साथ पंजाब गई थी, जहाँ मनीषा ने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) उसने एक मंदिर में शादी कर ली.” दोनों ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की भी माँग की है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन भी किया है. इस बीच, रायसेन पुलिस निकिता को लेकर आ रही है.

उधर, इंदौर में 21 साल की बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी भी 5 दिन से लापता है. श्रद्धा दोपहर करीब 2 बजे अपने घर से निकली और लोटस स्क्वायर के पास अचानक गायब हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ आई थीं, जिसके कारण उनके बारे में कोई संपर्क या सुराग नहीं मिल सका.

ऐसे पकड़ी गई लड़की

श्रद्धा के घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बाहर चली गई थी. घटना के बाद से परिजन दिन-रात उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद सामने आए कई सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा अकेले जाती दिख रही हैं, जिससे साफ है कि वह किसी के साथ जबरदस्ती नहीं गई थीं. श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने अपनी बेटी के बारे में जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि श्रद्धा सुरक्षित लौट आएगी.

Boyfriend से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version