Posted inन्यूज़

हिन्दू के घर में एक भी मर्द नहीं बचेगा… पहलगाम हमले के बाद इस मुस्लिम नेता ने हिंदुओं को खुलेआम धमकाया

Muslim Leader Openly Threatened Hindus
Muslim leader openly threatened Hindus

Muslim leader: पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस आतंकी हमले के बीच इस ने हिंदुओं को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने दो, फिर किसी हिंदू घर में एक भी मर्द नहीं बचेगा. सरकार बदलते ही हम चुन-चुनकर उनके घरों में घुसेंगे और उन्हें मारेंगे।’ इस नेता की धमकी से सियासत में खलबली मची हुई है.

इस नेता ने दी धमकी

Muslim Leader Bareilly Imc Moin Siddiqui Controversy

आपको बता दें कि इस्लामिक कट्टरपंथी आईएमसी (Muslim Leader) मोइन सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हिंदू महिला को धमकी दी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इस धमकी के बाद जिले के लोग डरे हुए हैं. बताया जाता है कि बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला पुराना शहर में एक पुराना कुआं है, जिसमें हिंदू महिलाएं पूजा करती हैं. मोइन सिद्दीकी ने इस कुएं को भरवा दिया और हिंदुओं के इसमें पूजा करने पर रोक लगा दी.

जानें पूरा मामला

इस मामले में हिंदुओं ने नगर निगम को पत्र लिखा. इससे मोइन सिद्दीकी भड़क गया. इसके बाद उसने सभी को धमकाना शुरू कर दिया. (Muslim Leader) सिद्दीकी की धमकी के बाद लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. एसएसपी के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन वह फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि मोइन सिद्दीकी पहले भी हिंदुओं को धमकी दे चुका है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमले को देख कांप गई शिखर धवन की रूह, घटना पर नहीं कर पा रहे यकीन, बोले- ‘अब इन्हें मिटाना ही सही फैसला…’

क्या है टीआरएफ संगठन?

इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट आतंकी संगठन ने ली है. टीआरएफ जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है और भारत ने इसे पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. यह समूह 2019 में तब सामने आया जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया। टीआरएफ को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का हिस्सा माना जाता है.

टीआरएफ को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को नया चेहरा देने के लिए बनाया था. इसके कार्यकर्ता स्थानीय ज़्यादा और धार्मिक कम दिखते हैं. टीआरएफ का नाम और प्रचार गैर-धार्मिक है, ताकि यह खुद को कश्मीरी आज़ादी की लड़ाई का हिस्सा दिखा सके.

Also Read… टी20 टीम से बाहर हुए ऋषभ-संजू! इस नए विकेटकीपर ने जबरदस्त प्रदर्शन से BCCI को किया मजबूर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version