Posted inन्यूज़

अब रूतुराज के अंडर खेलेंगे रोहित शर्मा! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, 17 खिलाड़ी शामिल

Now-Rohit-Sharma-Will-Play-Under-Ruturaj-Team-India-Announced-Against-Australia-17-Players-Included

Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद हिटमैन के फैंस उनकी मैदान पर वापसी की राह देख रहे है, ऐसे में खबरें आ रही है कि रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते है। खास बात यह है कि इस दौरे में टीम इंडिया की कमान भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों होगी। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गायकवाड़ के अंडर हिटमैन का प्रदर्शन कैसा रहता है।

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा!

Rohit Sharma

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को सितंबर के महीने में भारत का दौरा करना है, जहां इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमों के बीच 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसी कड़ी में खबरें आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम के सदस्य के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरे में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2025 के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, 34 साल के पूर्व कप्तान की हुई स्क्वाड में वापसी

कब और कहा खेली जाएगी यह सीरीज

आपको बता दें, इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच यह अनऑफिशियल सीरीज सितंबर 2025 में खिलाफ खेली जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक, पहला अनऑफिशियल टेस्ट 16 से 19 सितंबर तक और दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीन अनऑफिशियल वनडे मैच होंगे, जो 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा के लिए अहम होगी सीरीज

टीम इंडिया (Team India) के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। उन्होंने हाल ही में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है। अब उनका फोकस मुख्य रूप से वनडे क्रिकेट पर रहेगा और इंडिया ए टीम में खेलने से उन्हें अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करने का मौका मिलेगा। उनकी उपस्थिति टीम के लिए मार्गदर्शन और रणनीति में सहायक साबित होगी।

इस दौरे के अच्छे प्रदर्शन से रोहित शर्मा का वनडे करियर लंबा हो सकता है और टीम इंडिया को नई उम्मीदें और मजबूत खिलाड़ी मिल सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इंडिया ए टीम में कुल 17 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा टीम में साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार और तनुष कोटियन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में ईशान किशन और अभिषेक पोरेल विकेटकीपर के रूप में चयनित हैं। उपकप्तान का जिम्मा अभिमन्यु ईश्वरन को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी का धमाका! अगले सीजन से पहले बदला अपनी टीम का नाम, फैन्स में मची हलचल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version