Posted inन्यूज़

अब बुलेट लवर्स का सपना होगा पूरा, सिर्फ 10 हजार में खरीद सकेंगे Royal Enfield Bullet

Now-The-Dream-Of-Bullet-Lovers-Will-Come-True-You-Can-Buy-Royal-Enfield-Bullet-For-Just-10-Thousand
you can buy Royal Enfield Bullet for just 10 thousand

Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) 350 भारतीय बाजार में एक प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल है, जिसका क्रेज युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में देखने को मिलता है. यह बाइक अपने दमदार लुक, बेहतरीन परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता के कारण देश में काफी लोकप्रिय है. बुलेट 350 खरीदने से आपकी जेब पर भारी बोझ नहीं पड़ेगा और आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे आप मात्र 10,000 रुपये में रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीद सकते हैं?

ऐसे खरीदें ये धुरंधर बुलेट

Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet) के बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. दूसरे शहरों में यह कीमत थोड़ी अलग हो सकती है. इस बाइक के लिए आपको बैंक से 1.90 लाख रुपये का लोन मिल सकता है.

यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करता है. इसके अलावा बैंक लोन पर ब्याज दर भी वसूलता है, जिसके अनुसार आपको हर महीने ईएमआई के रूप में एक निश्चित राशि बैंक में जमा करनी होगी.

Also Read…एशिया कप 2025 से बाहर होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, टीम देखते ही टूटा दिल

सिर्फ 10,000 रुपये में करें सफर

बुलेट 350 का बेस मॉडल खरीदने के लिए आपको सिर्फ 10,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा. अगर बैंक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet) के लिए गए लोन पर 10 फीसदी ब्याज लेता है और आप यह लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने बैंक में 9,500 रुपये जमा करने होंगे.

इसके साथ ही अगर आप बुलेट 350 को तीन साल के लोन पर खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने 6,900 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी.

इन बाइक से है मुकाबला

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet) सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है. इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला होंडा सीबी350 के साथ-साथ ट्रायम्फ 400, हार्ले डेविडसन एक्स440, हीरो मेवरिक 440 जैसी बाइक्स से है. इंजन के मामले में इसे हंटर 350 और क्लासिक 350 जैसी अपनी ही बाइक्स से भी चुनौती मिलती है.

Royal Enfield Bullet 350 की खासियत

बता दें की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet) एक प्रभावशाली बाइक है जिसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल और लंबी दूरी की यात्राओं के लिए आसानी से तैयार किया गया है. इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट एक रोमांचकारी सवारी अनुभव प्रदान करता है।

Royal Enfield Bullet से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version