Posted inक्रिकेट

अलिया भट्ट की शादी का खबर हुई वायरल तो आलिया ने दिया ये जवाब

अलिया भट्ट की शादी का खबर हुई वायरल तो आलिया ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड लव बर्डस  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियो मे रहते हैं। यह कपल पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम कर रहा हैं। फिल्म के शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं और दोनो इसके बाद से आलिया और रणबीर हर जगह साथ नजर आने लगे है। इस कपल को साथ देखकर फैंस ये ही सवाल करते है कि दोनों शादी कब करेंगे। मगर, फैंस के मन में उमड़ रहे सवाल का जवाब आलिया भट्ट ने दे दिया है  कहा- ‘अभी तो मैं बहुत छोटी हूं’।

आलिया से शादी को लेकर सवाल

बी- टाऊन में शादी का सीजन पिछले 2 सालों से जोरसोर से चल रहा  है। अभी तक सोनम कपूर,  दीपिका पादुकोण, नेहा धुपिया, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, जैसी टॉप अभिनेत्रीया भी शादी कर चुकी हैं। ऐसे में आलिया से भी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं।

शादी जब होगी तब बता दिया जाएगा

हाल ही में जब आलिया से फिर शादी का सवाल दोहराया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, ‘आज कल हर कोई मुझसे  एक ही सवाल कर रहा है। मैं अभी सिर्फ 25 साल की हूं और इतनी जल्दी शादी कैसे कर सकती हूं? आलिया ने कहा कि, ‘अगर आपको सवाल करना है ही है तो मेरे काम के बारे में करें। शादी जब होगी तब आपको बता दिया जाएगा’।

रणबीर और आलिया की सगाई

कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि रणबीर और आलिया ने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले हैं।लेकिन , बाद में इन खबरों को गलत बताया गया था। मगर अब आलिया ने खुद साफ लफ्जो मे कह दिया है कि उनकी उम्र अभी शादी के लिए कम है और इस वक्त वो  सिर्फ और सिर्फ अपने करियर के बारे मे ही सिरीयस हैं।

रणबीर का जवाब

रणबीर ने भी शादी के मामले पर सपष्ट जवाब नही दिया है। रणबीर आलिया से पहले दीपिका और कैटरीना के साथ रिलेशनशिप में थे। शादी की बात पर रणबीर जवाब नही देते, मगर कई बार उन्होंने आलिया के लिए अपना प्यार दुनिया के सामने दिखाया है। फिलहाल फैंस इनकी शादी का बड़ी ही बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version