Today Onion Price : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से अब लोगों को थोड़ी राहत मिलने लगी है. पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने का असर अब अन्य वस्तुओं पर भी दिखने लगा है. पिछले महीने आसमान छू रहे प्याज के दाम में भी कमी देखने को मिली है. केंद्र सरकार का कहना है कि उसने देश के प्रमुख बाजारों में 1.11 लाख टन प्याज का स्टाक जारी किया है. जिसके बाद प्याज के खुदरा कीमतों (Onion Price) मे 7 से 12 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. इसके साथ ही किचन के बजट में भी सुधार देखने को मिल रहा है.
महानगरों में प्याज की कीमत
इस समय देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी में प्याज का दाम स्थिर बना हुआ है. लेकिन खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतों में दिन पर दिन बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है. बता दें कि आजादपुर मंडी में प्याज का न्यूनत्म भाव 750 रुपये कुंतल है. वहीं, अधिक्तम भाव के साथ 1750 रुपये कुंतल के भाव पर प्याज का भाव रुका हुआ है. बता दें कि मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में इस समय प्याज फुटकर बाजारों में 40 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. जो कुछ दिनों पहले 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था.
शहरों में ज्यादातर जगहों पर प्याज का भाव 40 रुपये किलो
कोलकाता- 40 रुपये किलो
लखनऊ- 40 रुपये किलो
गुरुग्राम- 40 रुपये किलो
नासिक- 35 से 40 रुपये किलो
पंजाब- 40 रुपये किलो
प्याज का स्टाक जारी
बता दें कि प्याज का स्टाक दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु,कोलकाता, लखनऊ, पटना, कोच्चि और रायपुर जैसे प्रमुख बाजारों में जारी किया गया था. इस मामले पर उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा है कि स्टाक के जरिए प्याज के दामों (Onion Price) को स्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि अलवर की प्याज मंडी से लाल प्याज दिल्ली, करनाल, रोहतक और हरियाणा के क्षेत्रों में जा रही है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.