Today Onion Price : 12 रूपये किलो सस्ती हुई प्याज, अब मात्र इतने में मिल रही Onion, जानिए नई कीमत

Today Onion Price : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से अब लोगों को थोड़ी राहत मिलने लगी है. दिवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल सस्ता होने के बाद अब प्याज के कीमतों (Onion Price) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार का कहना है कि उसने देश के प्रमुख बाजारों में 1.11 लाख टन प्याज का स्टाक जारी किया है. जिसके बाद प्याज के खुदरा कीमतों मे 7 से 12 रुपये प्रति किलो की कमी आई है.

10 रुपये किलो बिका प्याज

Today Onion Price : 12 रूपये किलो सस्ती हुई प्याज, अब मात्र इतने में मिल रही Onion, जानिए नई कीमत

प्याज मंडी व्यापारी मोदी ट्रेडिंग कंपनी का कहना है कि इस समय मंडी में रोजाना 4000 से 5000 तक लाल प्याज के कट्टे आ रहे हैं, जो मंडियों में 10 रुपये से लेकर 32 रुपये किलो तक बिक रहा है. व्यापारी ने कहा कि प्याज का भाव (Onion Price) उसके क्वालीटी पर निर्भर करता है. अच्छी प्याज आने पर प्याज का भाव और भी बढ़ सकता है.

प्याज का स्टाक जारी

Today Onion Price : 12 रूपये किलो सस्ती हुई प्याज, अब मात्र इतने में मिल रही Onion, जानिए नई कीमत
बता दें कि प्याज का स्टाक दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु,कोलकाता, लखनऊ, पटना, कोच्चि और रायपुर जैसे प्रमुख बाजारों में जारी किया गया था. इस मामले पर उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा है कि स्टाक के जरिए प्याज के दामों (Onion Price) को स्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि अलवर की प्याज मंडी से लाल प्याज दिल्ली, करनाल, रोहतक और हरियाणा के क्षेत्रों में जा रही है.

प्याज के दामों में आई कमी

Today Onion Price : 12 रूपये किलो सस्ती हुई प्याज, अब मात्र इतने में मिल रही Onion, जानिए नई कीमत

प्याज में आई नरमी के बाद वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में प्याज का खुदरा मूल्य 40 रुपये पर आ गया है, जो इससे पहले 50 से 55 रुपये प्रति किलो था. वहीं, मुंबई और कोलकाता में प्याज की कीमत 45 रुपये किलो है जो इससे पहले 55से 60 रुपये के बीच थी. जबकि चेन्नई में 37 रुपये किलो के हिसाब से प्याज बिक रहा है, जो कुछ दिनों पहले 45 रूपये किलो बिक रहा था.

"